BMW Gran Turismo Shadow Edition: बीएमडब्लू ने 3 सीरीज में जोड़ा नया एडिशन, सिर्फ पेट्र्रोल वैरिएंट के साथ होगा उपलब्ध,जानें खासियत
BMW 3 Series Gran Turismo Shadow Edition में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर युक्त ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ...और पढ़ें
नई दिल्ली ऑटो डेस्क। BMW 3 Series Gran Turismo 'Shadow Edition': बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में अपनी 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो का नया ‘Shadow Edition’ लॉन्च कर दिया है। जो देश के सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर केवल पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध होगा। बता दें, नए एडिशन की कीमत 42.50 लाख रुपये तय की गई है, और इसे 3 सीरीज़ और 3 सीरीज़ जीटी(GT) के साथ बेचा जाएगा। बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन एम स्पोर्ट डिज़ाइन स्कीम में लॉन्च किया गया है।
नई बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन को 4 कलर ऑप्शन अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सैफायर मेटैलिक, मेलबर्न रेड मेटैलिक और एस्टोरिल ब्लू मेटैलिक में उपलब्ध होगा। वहीं 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिस्मो शैडो एडिशन को पॉवर देने के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर युक्त ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 252bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता देता है। स्पीड की बात करें तो यह महज 6.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है।
डिजाइन की बात करें तो शैडो एडिशन में ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल, नौ स्लैट्स, LED हेडलैंप्स और टेल-लैंप्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 18 इंच के स्टार-स्पोक अलॉय व्हील्स पर जेट ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके अलावा केबिन में एल्यूमीनियम डोर सिल प्लेटें, एम स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, एंबियंट लाइटिंग और क्रोम से लैस एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं। वहीं यूनिवर्सल वायरलेस चार्जिंग का भी विकल्प जोड़ा गया है।
सुरक्षा के लिहाज से बीएमडब्लू 3 सीरीज़ के ग्रैन टूरिस्मो शैडो एडिशन में छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, रिनफ्लैट टायर के साथ रीइन्फोर्स्ड साइडवॉल आदि मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो बीएमडब्ल्यू नेविगेशन प्रणाली के साथ 3 डी मैप्स, बीएमडब्ल्यू ऐप्स, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर कैमरा, एप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ आदि फीचर्स से लैस है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।