Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Chain Care Tips: बाइक की चेन कब बदलनी चाहिए? परफार्मेंस बढ़ाना है तो काम आएगी ये सलाह

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 09:21 AM (IST)

    अगर आप समय-समय पर Chain की सफाई करेंगे तो Chain set की लाइफ थोड़ी ज्यादा बढ़ जाएगी एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा करने से करीब 20 फीसद Chain की लाइफ बढ़ जाती है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि हर 20000 किलोमीटर पर Chain set चेंज करना होता है। इसके अलावा बहुत से चीजें हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है।

    Hero Image
    बाइक के चेन का केयर करने के लिए करें ये काम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वैसे तो बाइक के सभी जरूरी हिस्सों की साफ-सफाई और सर्विस बेहद जरूरी होती है, लेकिन बाइक की चेन की सफाई काफी जरूरी मानी गई है। इसको साफ करने के लिए किसी लोकल मेकैनिक की जरूरत नहीं पड़ती है इसे आप घर बैठे साफ कर सकते हैं। आइये जानते हैं बाइक के चेन को साफ करने के सही समय और कितने समय में इसके सेट को चेंज करवाना चाहिए इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक के चेन को साफ करने का सही समय?

    सही मायनों में देखा जाए तो बाइक की chain को हर 600-700 किलोमीटर पर साफ़ करना बेहद जरूरी होता है यदि आप ऐसा करते हैं तो बाइक की परफॉरमेंस में भी सुधार आता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि जो लोग रोजाना 800 किलोमीटर के बाद chain को साफ़ करते रहना चाइये करते हैं।

    बाइक के चेन को कब बदलना चाहिए?

    अगर आप समय-समय पर Chain की सफाई करेंगे तो Chain set की लाइफ थोड़ी ज्यादा बढ़ जाएगी, एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा करने से करीब 20 फीसद Chain की लाइफ बढ़ जाती है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि हर 20000 किलोमीटर पर Chain set चेंज करना होता है।

    बाइक के चेन को हमेशा रखे टाइट

    सबसे से अधिक बाइक के चेन में प्रॉब्लम इसी वजह से आती है। अधिकतर लोगों की बाइक की चेन ढीली हो जाती है, जिस वजह से उसमें से खटकने जैसी आवाज़ भी आने लगती है। कई बार तो चेन अधिक ढीली होने पर चेन स्प्रोकेट से उतर जाती है। जिससे बाइक को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए हमेशा बाइक की चेन को कसवा कर रखें। लेकिन ध्यान रहे आपकी बाइक की चेन न ज्यादा कसी हुई होनी चाहिए और न ही ज्यादा ढीली होनी चाहिए। इसको आप खुद से भी कर सकते हैं। अगर आपके बस की नहीं है तो ये काम मेकैनिक से भी करवा सकते हैं।