लोकल मैकेनिक से सर्विसिंग के दौरान रखें इन बातों का ख्याल, लग सकती है हजारों रुपये की चपत
समय के साथ कार की सर्विसिंग भी महंगी होती जाती है और ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर सर्विसिंग करना महंगा पड़ जाता है। इसके कारण कई लोग लोकल सर्विसिंग सेंटर पर जाकर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाते हैं।जिसके कई नुकसान होते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी हम नई कार लाते हैं तो उसका ख्याल काफी अधिक रखते हैं और तो और कुछ दिनों तक शुरुआती समय में कार की सर्विसिंग मुफ्त रहती है। लेकिन समय के साथ कार की सर्विसिंग भी महंगी होती जाती है। कार खरीदते समय ही कंपनियां ये सलाह देती है कि आप अपनी कार को उनके ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही सर्विस कराएं। लेकिन ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर सर्विसिंग करना महंगा पड़ जाता है और समय भी अधिक लगता है।
लोकल सर्विसिंग सेंटर पर रखें इन बातों का ख्याल
इसलिए कई लोग अपनी कार को आस-पास के लोकल सर्विसिंग सेंटर पर जाकर कार की सर्विसिंग करवाते हैं, अगर आप भी कुछ इन्ही लोगों में से एक है तो आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना बाद में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और हजारों का चूना लगेगा सो अलग... इसलिए आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी कार को कुछ नुकसान न हो।
इंजन ऑयल
कार में इंजन सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसका ख्याल रखना सबसे जरूरी है। कार की सर्विस के दौरान इंजन तेल को बदलना काफी जरुरी होता है। सबसे पहले ये देखना जरूरी है कि निकला हुआ तेल उपयोग लायक है कि नहीं। कई बार मैकेनिक अच्छे तेल को भी बदलकर पैसे बनाने के कारण बदलने लगते हैं। अगर तेल का रंग काला हो गया है तो उसे तुरंत बदल लेना चहिए। आपको ये भी देखना है कि मैकेनिक द्वारा डाला गया तेल सही क्वालिटी का है कि नहीं।
कूलेंट
ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से सर्विसिंग करवाने के कई लाभ होता है, कि वो खुद से ही सभी आवश्यक पार्ट्स की जांच करते हैं और जो भी कमी होती है उसे दूर भी करते हैं। कूलेंट भी उसी का हिस्सा है, जिसे समय -समय पर पूरा किया जाना चहिए। लोकल मैकेनिक इसे अक्सर भूल भी जाते हैं। इसलिए जब भी आप लोकल मैकेनिक से सर्विसिंग करवाए तो टॉप अप जरूर करवा लें एक बार याद से।
एयर फिल्टर
जब भी आप अपनी कार की सर्विसिंग करवाने जाते हैं, तो एक बार जरूर एयर फिल्टर की जांच कर ले,लोकल मैकेनिक अक्सर पुराने एयर फिल्टर को साफ करके फिर से वहीं लगा देते हैं। इसलिए ध्यान से आप नया एयर फिल्टर लगवा ले, ताकि आपकी कार अच्छी तरह से हवा खींच सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।