Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Care Tips : अगर बीच सड़क पर अचानक बाइक हो जाए बंद तो अपनाएं ये शानदार टिप्स, नहीं होगी परेशानी

    अगर आपकी बाइक भी राइड करते समय ही अचानक से बंद हो जाती है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए है जिसे जानकर आप अचानक आई हुई परेशानी को टाल सकते है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 12:25 PM (IST)
    Hero Image
    अचानक बाइक हो जाए बंद तो अपनाएं ये शानदार टिप्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक चलाते समय अचानक अगर आपकी बाइक बंद हो जाती है तो उस समय  आप हमारी बताई हुई इन टिप्स को अपनाकर अपनी इस परेशानी का हल ढूँढ सकते है। कई बार बाइक का इंजन गर्म होने  के कारण यह अचानक बंद हो जाती है। इस समय पर आप सैलेंसर से निकलने वाली धुआं की जरुर जांच करें ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक की करें जांच 

    अगर इसमें काले रंग का धुआं निकल रहा है तो इसका मतलब है कि इंजन ऑयल खत्म हो चुका है। वहीं कई बार आपने देखा होगा की बाइक स्टार्ट करते समय आवाज आती है दरअसल ये आवाज पिस्टन घिस जाने के कारण आती है और इससे बाइक अचानक बंद हो जाती है।

    बाइक बंद होने पर क्या करें

    अगर आपकी बाइक बीच सड़क में अचानक बंद हो जाती है तो आप सबसे पहले बाइक में प्लग की जांच करें। बाइक स्टार्ट करने के लिए स्पार्क प्लग बहुत जरुरी होता है। अगर बाइक का प्लग ढीला होता है या फिर  स्पार्क वायर ढीला होता है इसके कारण भी बाइक बंद हो जाती है। इसे आप किसी मैकेनिक के पास भी जाकर बनवा सकते है। इस प्लग को निकाल कर दोबारा लगा दें । बारिश के मौसम में इसमें पानी जाने के बाद बाइक बंद हो जाती है। वहीं अगर आप लंबी दूरी यात्रा के लिए जा रहे हैं तो अपने पास पहले से टूल बॉक्स जरूर रख ले।

    बाइक में इन चीजों को जरूर करें जांच

    बाइक अचानक बंद हो जाए तो सबसे पहले ये देखें बाइक का क्लच सही से काम कर रहा है या नहीं इसकी जांच जरुर है। कई बार ओवर स्पीडिंग की वजह से वायर टूट जाता है। इसके ढीला होने पर बाइक गियर में डालने पर भी नहीं चलती है। वहीं एग्जास्ट सिस्टम साइलेंसर की जरूर जांच करें । इसमें पानी जानें से या फिर ब्लॉक हो जाने से बाइक बंद जाती है। इंजन कट ऑफ स्विच की जरूर जांच करें । समय -समय पर बाइक पर वेंट की सफाई करते रहें। 

    ये भी पढ़ें -

    Alloy Wheels: अलॉय व्हील को लगवाना फायदा या फिर नुकसान? जानें पूरी डिटेल्स

    Seat Belt और Airbag में क्या है कनेक्शन? दुर्घटना से बचना है तो जान लें ये महत्वपूर्ण बात