Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले Bharat Mobility Expo की आ गई तारीख, जानें कहां और क्या होगा खास

    भारत में ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया जाता है। इसका तीसरा एडिशन 4 फरवरी से 9 फरवरी 2027 तक होगा। यह इवेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट जैसे मोबिलिटी के हर पहलू को दिखाता है। एक्सपो दिल्ली-एनसीआर के तीन वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा जिसमें नई दिल्ली द्वारका और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो जानिए कब होगा आयोजन

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo) का आयोजन किया जाता है। अब इसके अलगे तारीख की घोषणा कर दी गई है। ऑटो एक्सपो का तीसरा एडिशन 4 फरवरी से 9 फरवरी 2027 तक आयोजित किया जाएगा। आइए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के बारे में विस्तार से जानते हैं कि 2027 में होने जा रहे इस कार्यक्रम को कहां किया जाएगा और इस बार क्या कुछ खास देखने के लिए मिलेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो

    यह इवेंट केवल कारों का मेला नहीं होता है, बल्कि आने वाले समय की मोबिलिटी के हर पहलू भी बताता है। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट से लेकर खेती के लिए ट्रैक्टर और मशीनरी को भी दिखाया जाता है। आइए जानते हैं इस मेगा शो की खास बातें।

    अब दो साल में एक बार होगा

    2024 और 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को दो साल आयोजित किया गया था। हालांकि, असल में इसे दो साल में एक बार आयोजित किए जाने की योजना थी। अब इसे साल 2027 में फिर से उसी फॉर्मेट में लाया जा रहा है। इस बदलाव का यह फायदा होगा कि ऑटोमोबाइल कंपनियों (OEMs) को अपने नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को तैयार करने और प्रदर्शित करने के लिए और ज्यादा वक्त मिलेगा। सरकारी अधिकारियों ने भी कहा है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को को सालाना इवेंट बनाने की कोशिशें हुईं, लेकिन सभी स्टेकहोल्डर्स की राय और भागीदारी अहम है, ताकि इवेंट सभी के लिए फायदेमंद हो सके।

    इन तीन जगहों पर होगा आयोजन

    भारत मोबिलिटी एक्सपो 2027 को दिल्ली-एनसीआर के तीन बड़े वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। इसमें नई दिल्ली का भारत मंडपम, द्वारका का यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर और ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट है। 2025 में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी इन्हीं वेन्यू का आयोजन किया गया था, जहां पर जहां एक्सहिबिशन, कॉन्फ्रेंस और विजिटर इंगेजमेंट के लिए पर्याप्त जगह थी। इस बार भी इन लोकेशन्स पर भव्य आयोजन की तैयारी है।

    क्या-क्या होगा खास?

    भारत मोबिलिटी एक्सपो 2027 में पहले की तरह ही कई एक्सहिबिशन, टेक्निकल सेशन, और स्टेकहोल्डर मीटिंग आयोजित की जाएंगी। इस बार एक नई खासियत जोड़ी जा रही है, जो मल्टी-मोडल मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स सेक्शन है। इसमें रेलवे, रोड, एयर, वाटर ट्रांसपोर्ट, अर्बन और रूरल मोबिलिटी, खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर और एग्रीकल्चरल मोबिलिटी सॉल्यूशंस शामिल है।

    कौन कर रहा है आयोजन?

    भारत मोबिलिटी एक्सपो पूरी तरह से इंडस्ट्री-ड्रिवन इवेंट है, जिसे  इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (EEPC) आयोजित कर रही है। इसमें SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स), ACMA (ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन), ATMA (ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन), NASSCOM (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी) और CII (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra 15 अगस्त को पेश होंगी 4 नई SUV कॉन्सेप्ट्स, Vision SXT का टीजर जारी