Bharat Mobility 2025 में पेश होगी Maruti e Vitara, जानिए मारुति की पवेलियन में दिखेंगी और कौन-सी Cars
Maruti Suzuki ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दिखाई जाने वाली कारों की लिस्ट का खुलास कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Bharat Mobility 2025 के विजन को बारे में भी बताया है। Auto Expo 2025 में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara को पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी Dzire Swift Invicto Jimny Fronx Grand Vitara और Brezza मॉडल को भी दिखाएगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश होने वाली गाड़ियों का खुलासा कर दिया है। Bharat Mobility Global Expo 2025 के लिए कंपनी ने अपने थीम का नाम 'e For Me’ रखा है। इसके तहत कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस करेगी। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki की तरफ से Auto Expo 2025 में कौन-सी गाड़ियां दिखाई जाने वाली है।
Bharat Mobility 2025 में मारुति की कारें
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति अपने 'ई फॉर मी' विजन के तहत पहली ईबॉर्न एसयूवी को पेश करेगी, जो ई विटारा है। इसे यहां पर पेश किया जाएगा। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसकी तरफ भारतीय ग्राहकों को अट्रैक्ट किया जा सकें। इसके साथ ही, मारुति की पवेलियन में Dzire, Swift, Invicto, Jimny, Fronx, Grand Vitara और Brezza जैसे पॉपुलर मॉडल को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
हमारा 'ई फॉर मी' विजन भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी परिवर्तन में एक निर्णायक क्षण का प्रतिनिधित्व करता है। जबकि मारुति सुजुकी चार दशकों से अधिक समय से भारत का भरोसेमंद मोबिलिटी पार्टनर रहा है, आज हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण पेश कर रहे हैं जो ग्राहक को केंद्र में रखता है। यह रणनीति सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने से कहीं आगे जाती है - यह एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के बारे में है जो हर भारतीय के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को स्वाभाविक और सहज बनाता है। हम आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 'ई फॉर मी' के संपूर्ण आयाम को प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं, जहाँ आगंतुक सीधे अनुभव करेंगे कि हम भारत में मोबिलिटी के भविष्य की कल्पना कैसे कर रहे हैं।
पार्थो बनर्जी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी
Maruti e Vitara के फीचर्स
- ई-विटारा में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट सीट्स के लिए वेंटिलेशन, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
- इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो-होल्ड, और लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया जा सकता है। मारुति की यह पहली कार होने वाली है, जिसमें ADAS फीचर देखने के लिए मिलेगा।
- ई-विटारा को दो बैटरी पैक 49 kWh और 61 kWh के साथ पेश किया जाएगा। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसकी रेंज 600 किमी तक रहने वाली है।
यह भी पढ़ें- Skoda Enyaq का कल होगा Global Debut, सोशल मीडिया पर जारी हुआ वीडियो, Auto Expo 2025 में होगी शोकेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।