Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदना चाहते हैं 150 सीसी की नई मोटरसाइकिल? इन बाइक्स की है अच्छी डिमांड

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 04:07 PM (IST)

    यामाहा Fz-fi v3 की इंडियन मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है। 12. 4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3. 6 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा और भी कई बाइक्स हैं जिनका 150 सीसी में अच्छी डिमांड है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इन 150 cc बाइक्स की है अच्छी डिमांड

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में 150 सीसी सेगमेंट बेहद खास है। क्योंकि, इस सेगमेंट में आपको किफायती कीमत पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली बाइक मिल जाते हैं। इसके अलावा माइलेज के मामले में भी 150cc बाइक्स ठीक-ठाक होती हैं। अगर आप भी 150 cc बाइक की तलाश कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें, जहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप बाइक्स के बारे में जिन का क्रेज भारत में काफी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज पल्सर 150 सीसी

    150 सीसी सेगमेंट में बजाज पल्सर का एक अलग बोल-बाला है। बजाज पल्सर में 14 हॉर्स पावर पर 13. 2 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट होती है जो दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। भारत में इस मोटरसाइकिल की बिक्री भी अधिक है।

    यामाहा Fz-fi v3

    यामाहा Fz-fi v3 की इंडियन मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है। 12. 4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3. 6 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जनरेट करती है। अगर आप 150 सीसी सेगमेंट में नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह कि इस बाइक को विकल्प के तौर पर सकते हैं।

    Suzuki Gixxer

    सुजुकी जिक्सर भारत में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल मॉडल में से एक है। सुजुकी जिक्सर में 155cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 14.5hp की पावर और 6,000rpm पर 14Nm का टार्क जनरेट करता है। सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है।

    150cc में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक बजाज ऑटो की पल्सर है उसके बाद नाम आता है TVS की अपाचे का इसके अलावा हीरो की CBZ एक्सट्रीम, सुजुकी जिक्सर, बजाज की एवेंजर, V15 यामाहा की FZ सीरीज, R15 भी बेहद खास हैं ।