Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best bikes under 80,000 : इस दिवाली अपने घर लाएं ये दमदार माइलेज वाली बाइक्स, यहां देखें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 02:35 PM (IST)

    Best Bikes Under 80000 In India अगर आप इस दिवाली अपने लिए एक शानदार बाइक खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कीमत 80 हजार रपये से कम है। इन बाइक्स की माइलेज आपका दील जरुर जीत लेगी।

    Hero Image
    इस दिवाली अपने घर लाएं ये दमदार माइलेज वाली बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Bikes Under 80,000 In India: त्योहारों का सीजन आते ही लोग अपने लिए नई बाइक लेने की सोचते हैं। ऐसे में अगर आप आपका बजट 80 हजार रुपये से कम का हैं तो आज हम आपके लिए 80,000 रुपये से कम कीमत की दमदार बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप इस दिवाली अपने घर एक शानदार बाइक घर ला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Glamour

    युवाओं को सबसे अधिक पसंद आती है। इस सेगमेंट में ये बाइक काफी दमदार है। इसका डिजाइन और लुक दोनों ही काफी दमदार है। इस BS6 वेरिएंट बाइक की शुरुआती कीमत 68,900 रुपए है, वहीं इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 72 हजार रुपये है। इसका इंजन 124.7सीसी का है। वहीं कंपनी इसमें आपको 12 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन भी मिलेगें।

    Honda SP 125

    इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह 72 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है, इसमें 124 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 का इंजन मिलता है। बाइक 7500Rpm पर 8kw की पावर जनरेट करती है। वहीं अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आप इसे मात्र 72,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Honda Shine

    होंडा की इस बाइक को हर आयु वर्ग के लोग पसंद करते है। अगर आप कलर के शौकीन है तो इसमें आपको 6 कलर ऑप्शन भी मिलता है जो इसे काफी धांसू लुक देता है। होंडा शाइन में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस बाइक की कीमत 77,338 रुपये है।

    ये भी पढ़ें- 

    Diwali discounts on E-Scooters: मौके का फायदा उठाएं! 15,000 की करें बचत, इस दिवाली घर लाएं ये शानदार स्कूटर्स


    Citroen Service Festival : सिट्रॉन के ग्राहक जल्दी करें! कंपनी लेकर आई सर्विस कैंप, मिल रही है 20% तक की छूट


    परिवार के लिए बेस्ट हैं ये 7 सीटर गाड़ियां, जानें सितंबर में रहा किसका बोलबाला