Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali discounts on E-Scooters: मौके का फायदा उठाएं! 15,000 की करें बचत, इस दिवाली घर लाएं ये शानदार स्कूटर्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 01:15 PM (IST)

    Diwali 2022 Discount on E-scooter त्योहारों पर कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं। अगर आप इस दिवाली अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 15000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

    Hero Image
    मौके का फायदे उठाएं !15,000 की करें बचत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Diwali Discount 2022: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। साल 2022 में कुछ बदलाव हुआ हो या ना हुआ हो लेकिन लोगों का ईवी के प्रति विश्वास जरूर बढ़ा है। सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट यही बताती है। अगर आप इस दिवाली अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए काफी शानदार मौका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 और S1 Pro

    ओला के स्कूटर को लोग काफी अधिक पसंद करते है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक अपने फ्लैगशिप S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। आपको बता दें कि Ola S1 Pro की कीमत 1.40 लाख रुपये है, लेकिन आज के समय में ये स्कूटर 1.30 लाख रुपये में बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी ने S1 पर इंट्रोडक्टरी प्राइस बेनिफिट को बढ़ा दिया है। इसकी ब्रिकी 99,999 रुपये पर ही होती रहेगी, जो दिवाली 2022 तक मान्य रहेगी।

    EVeium Electric Scooter

    EVeium स्मार्ट मोबिलिटी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15,400 रुपये तक की भारी छूट दे रही है। आपको बता दें कि इसकी कॉस्मो ईवी जो आमतौर पर 1.39 लाख रुपये में बिकती है, वो वर्तमान में 1.26 लाख रुपये में आती है। इसकी  Comet ईवी अब 1.69 लाख रुपये पर 15,000 रुपये तक की छूट है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक मान्य है।

    GT Force Electric Scooter

    आपको बता दें कि GT Force कंपनी अपने दोनों वेरिएंट जीटी प्राइम प्लस और जीटी फ्लाइंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5,000 रुपये तक के छूट का ऑफर दे रही है। जीटी प्राइम प्सल की कीमत आमतौर पर 56,692 रुपये है, लेकिन वर्तमान के समय में आप इसे 51,692 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा जीटी फ्लाइंग ई-स्कूटर की कीमत 52,500 रुपये है, लेकिन आप इसे वर्तमान में 47,500 रुपये में खरीद सकते हैं। ये ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर 2022 तक ही मान्य हैं। 

    ये भी पढ़ें- 

    Upcoming Mahindra cars : अगले साल तक दस्तक देगी महिंद्रा की ये धांसू गाड़ियां, जानें इनमें क्या होगा कुछ खास

    Citroen Service Festival : सिट्रॉन के ग्राहक जल्दी करें! कंपनी लेकर आई सर्विस कैंप, मिल रही है 20% तक की छूट