Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ये हैं देश की 125cc इंजन वाली सबसे लोकप्रिय बाइक्स

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 03:05 PM (IST)

    भारत में 125cc बाइक का सेगमेंट अब बड़ा हो रहा है इस रिपोर्ट में हम आपको देश की 125cc इंजन वाली सबसे लोकप्रिय बाइक्स के बारे में बता रहे हैं ...और पढ़ें

    ये हैं देश की 125cc इंजन वाली सबसे लोकप्रिय बाइक्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में 125cc इंजन वाली बाइक ज्यादा माइलेज और पॉवर के लिए काफी पसंद की जाती हैं। यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी यह सेगमेंट काफी पसंद आता है, हांलाकि इस सेगमेंट में ऑप्शन तो हैं लेकिन मॉडल बहुत ज्यादा नही हैं। लेकिन फिर भी कुछ बाइक्स ऐसी हैं जो अपनी बढ़िया परफॉरमेंस से लोगों को लुभा रही हैं। आइये जानते हैं 125cc इंजन की लोकप्रिय बाइक्स के बारे में ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    होंडा CB शाइन SP
    कीमत: 61 हजार रुपये से लेकर 66 हजार रुपये के बीच

    125cc सेगमेंट में होंडा की शाइन का दबदबा है। यह बाइक अपनी श्रेणी में सबसे ज्यफ्दा बिकती है। कारण, इसका डिजाइन, इंजन और परफॉरमेंस। समय-समय पर कंपनी ने इस बाइक में काफी बदलाव भी किया है। दिल्ली में नई CB शाइन की एक्स शो रूम कीमत 60 हजार रुपए से लेकर 66 हजार रुपए के बीच है।

    इंजन की बात करें तो शाइन में 124.7cc का इंजन लगा है जो 10.57 bhp की पॉवर और 10.3nm का टार्क देता है इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गए है। एक लीटर में बाइक 65 किलोमीटर की माइलेज देती है। बाइक का वजन 113kg है। जबकि इसका व्हीलबेस 1266mm है। शाइन का इंजन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है और इसी वजह से की बाइक जल्दी से आपका साथ नहीं छोड़ती।

     

    हीरो ग्लैमर
    कीमत: 59 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच

    हीरो की ग्लैमर अब नए स्टाइल में आ चुकी है। इस बाइक का सीधा मुकाबला होना की शाइन से ही है। हांलाकि एक लम्बे समय से यह 125cc सेगमेंट में है, फैमिली क्लास को यह बाइक पसंद भी आती है लेकिन यह बाइक होंडा की शाइन को बिक्री के मामले में ओवरटेक नहीं कर पाई। बाइक की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 59 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच है। बाइक की खासियत इसकी आरामदायक राइड और बेहतर परफॉरमेंस है। नई हीरो ग्लैमर में BS-IV वाला 125CC इंजन लगा है। यह इंजन 11.4PS की पावर के साथ 11Nm का टॉर्क देता है। हीरो ने इस बाइक i3S टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। एक लीटर में यह बाइक 55-60 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। बाइक वजन 126 kg है।

     

    बजाज डिस्कवर 125
    कीमत: 52 हजार रुपये से लेकर 54 हजार रुपये के बीच

    डिस्कवर ब्रांड, बजाज ऑटो का दूसरा सबसे हिट ब्रांड है,इससे पहले नाम पल्सर का आता है। 125cc सेगमेंट में कंपनी की डिस्कवर 125 न केवल काफी पसंद की जा रही है बल्कि इसकी बिक्री भी अच्छी है। वहीं यह अपने सेगमेंट की एक सस्ती बाइक भी है। दिल्ली में इसकी कीमत 52 हजार रुपये से लेकर 54 हजार रुपये के बीच है।

    इसमें 124.6cc का इंजन लगा है जो 11bhp की पॉवर और 10.8nm का टार्क देता है इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गए है। एक लीटर में बाइक 82 किलोमीटर की माइलेज देती है। डिस्कवर आरामदायक बाइक इसमें लगे नाट्रोएक्स सस्पेंशन खराब रास्तों पर निराश नहीं करते। इसकी सीट आरामदायक है।