Move to Jagran APP

1000cc इंजन वाली ये हैं टॉप 5 बिग बाइक्स, जानिये इनकी खूबियां

अपनी रफ्तार, और जबरदस्त लुक्स की वजह से लोगों में इन सुपर बाइक्स के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको मिलवाने जा रहे हैं ऐसी ही 5 सुपर बाइक्स से।

By Bani KalraEdited By: Published: Fri, 03 Nov 2017 05:59 PM (IST)Updated: Fri, 29 Dec 2017 01:05 PM (IST)
1000cc इंजन वाली ये हैं टॉप 5 बिग बाइक्स, जानिये इनकी खूबियां

नई दिल्ली (जेएनएन)। बिग बाइक, सुपर बाइक या फिर कहें लग्जरी बाइक दुनियाभर में इस तरह की मोटरसाइकिलें काफी पसंद की जाती हैं। अपनी रफ्तार, और जबरदस्त लुक्स की वजह से लोगों में इनकी दीवानगी देखने को मिलती हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको मिलवाने जा रहे हैं ऐसी ही 5 सुपर बाइक्स से।

loksabha election banner

अप्रिलिया RSV 1000R mille
अप्रिलिया की यह स्पोर्ट्स बाइक ऑस्ट्रिया में रोटैक्स द्वारा बनाई गई है। इस बाइक में 998cc का 60 डिग्री वी-ट्विन इंजन लगा है। यह इंजन 10000rpm पर 143.09ps की पावर जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 281 किलोमीटर प्रति घंटा है। साल 2004 में इसे लॉन्च किया गया था और तब से अब तक यह बाइक काफी पॉपुलर है।

कावासाकी निंजा ZX-14R
कावासाकी की इस बाइक में 1052cc 4 स्ट्रॉक, लिक्विड कूल्ड, 4 सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 10,500rpm पर 147ps की पावर जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यामाहा की यह बेहद पॉपुलर बाइक है, और इसका डिजाइन इसकी खासियत है।

अगस्ता F4 1000 R
फुल फेयर्ड इस बाइक में ‎998 cc का 16 वेल्व, DOHC, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। बाइक का इंजन 174hp का पावर जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है। अगस्ता की यह बाइक अपने लुक्स की वजह से कई मायनों में खास है।

यामाहा YZF R1
अपने पावरफुल लुक्स की वजह से यामाहा की यह बाइक एक लम्बे समय से लोगों को लुभा रही है।
इस बाइक में 1000cc का इंजन वाला इंक्लाइंड पैरेलेल 4 सिलेंडर, 20 वेल्व, DOHC, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। यह रेसिंग बाइक 10000rpm पर 128.2hp की पावर जनरेट करती है। बाइक की टॉप स्पीड 297 किलोमीटर प्रति घंटा है।

डुकाटी 1098S
डुकाटी 1098 स्पोर्ट बाइक में 160hp की पावर और 90.4lb फीट टॉर्क वाला L-ट्विन सिलेंडर, 4 वेल्व्स पर सिलेंटर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। इसका वजन 173kg है। 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.0 सेकंड़ का वक्त लगता है। इसकी टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.