Bentley ने दिखाई पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक; अनोखा थ्री-डोर, थ्री-सीट इंटीरियर समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस
Bentley ने भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों के लिए EXP 15 कॉन्सेप्ट नामक एक नई डिज़ाइन स्टडी पेश की है। 1928 की स्पीड सिक्स से प्रेरित इस डिज़ाइन में पतली LED लाइट्स और बेकलिट डायमंड मोटिफ ग्रिल है। इसमें तीन सीटें हैं सामने वाली पैसेंजर सीट की जगह पालतू जानवरों के लिए जगह है। इसके दरवाजे 90 डिग्री तक घूमते हैं और टेलगेट में पिकनिक सीटें और शैम्पेन कूलर भी है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bentley ने अपने फ्यूचर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक नई और रेडिकल डिजाइन स्टडी पेश की है, जिसका नाम EXP 15 कॉन्सेप्ट है। कंपनी ने अपने पारंपरिक डिजाइन को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नया डिजाइन लेकर आई है। यह डिजाइन Bentley की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में देखने के लिए मिल सकता है। आइए Bentley EXP 15 concept के डिजाइन के बारे में विस्तार में जानते हैं।
Bentley EXP 15 concept का डिजाइन
- इसका डिजाइन 1928 की Speed Six जैसी शुरुआती बेंटले GT कारों से इंस्पायर है। कंपनी का नया लोगो भी इस कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया गया है। इसमें मिलने वाला आइकॉनिक गोलाकार हेडलाइट्स को हटा दिया गया है, उसकी जगह पर अब पतली वर्टिकल LED लाइट्स दी गई है। ग्रिल पर डायमंड मोटिफ को बरकारार रखा गया है, लेकिन अब यब बंद और बेकलिट है। इसका सीधा-खड़ा फ्रंट डिजाइन भी एक खास एलिमेंट है। इसमें लंबा बोनट पहले की तरह ही लंबा रखा गया। इसमें एक लगेज कम्पार्टमेंट है, जिसे साइड-हिंगेड पैनल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
- साइड से देखने पर EXP 15 का मोनोलिथिक डिजाइन सबसे ज्यादा स्पष्ट होता है। इसमें कैब-रियर सिल्हूट है और पीछे के आर्चेस काफी उभरे हुए हैं। इसमें मिरर के लिए कैमरे, शानदार डुअल-टोन व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें एयरो ब्लेड्स हैं और फ्रंट फेंडर के बाद एक एयर वेंट है। इसमें इल्यूमिनेटेड LED स्ट्रिप दी गई है।
- इसके पीछे की तरफ पारंपरिक बेंटले डिजाइन एलिमेंट्स जैसे खूबसूरत ओवल टेल लैंप्स को हटा दिया गया है। इसके C-आकार की LED स्ट्रिप्स थोड़ी सामान्य दिखाई देती है, लेकिन दो-भाग वाला स्पॉइलर दी गई है, जिसमें चलने वाले एयरो फ्लैप्स है, जो देखने में काफी बेहतरीन दिखते हैं।
Bentley EXP 15 concept का इंटीरियर
- इसके बाहरी डिजाइन की तरह ही इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है। इसे केवल तीन दरवाजों के साथ लेकर आया गया है। इसके ड्राइवर की तरफ का पिछला दरवाजा पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके अंदर केवल तीन सीटें दी गई है, क्योंकि सामने वाले पैसेंजर की सीट को हटा दिया गया है। इस सीट को हटाने को लेकर कंपनी का कहना है कि उनके कस्टमर या तो खुद ड्राइव करना पसंद करते हैं या पीछे आराम करना पसंद करते हैं। इसलिए ऐसा अनोखा लेआउट चुना गया है।
- सामने वाले पैसेंजर की जगह का इस्तेमाल अब पालतू जानवरों के लिए क्रेडल लगाने के लिए किया जा सकता है। पिछले दरवाज़े के खुलने पर 90 डिग्री बाहर घूम जाती हैं। यहां तक गाड़ी के पार्क करने पर उसकी रूफ का सेंट्रल भाग भी खुल जाता है, ताकि पैसेंजर बाहर निकलने से पहले खड़े हो सकें। इस कॉन्सेप्ट में टेलगेट में पिकनिक सीटें और एक शैम्पेन कूलर भी है।
- इसके डैशबोर्ड की बात करें, तो बेंटले का सिग्नेचर विंग्ड डिज़ाइन बरकरार रखा गया है। इसमें अब इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिर्फ एक पतली डिजिटल बैंड है। पैसेंजर की तरफ भी एक स्क्रीन है और सेंट्रर में भी एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड्स पर भी ढेर सारे फिजिकल बटन और डायल हैं।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर नई Mahindra Bolero टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, दिखें G-Wagen जैसी हेडलाइट्स और मस्कुलर लुक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।