Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Traffic Fines: सिर्फ 50 प्रतिशत रकम देकर ट्रैफिक चालान भरने का मौका, सरकार ने दी इतने दिनों की मोहलत

    Bengaluru Traffic Fines बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने 23 अगस्त से 12 सितंबर तक लंबित ट्रैफिक जुर्माने पर 50% छूट दी है। कर्नाटक सरकार द्वारा अनुमोदित इस नीति का उद्देश्य वाहन चालकों को बकाया चुकाने में मदद करना है। यह छूट पुलिस द्वारा दर्ज सभी ई-चालान पर लागू है। KSP ऐप BTP ASTraM ऐप ट्रैफिक पुलिस स्टेशन या कर्नाटक वन वेबसाइटों के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    बेंगलुरु ट्रैफिक चालान पर 50 फीसद देने की घोषणा की।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने 23 अगस्त से 12 सितंबर तक सभी लंबित ट्रैफिक जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। कर्नाटक सरकार के जरिए अनुमोदित, इस नीति का उद्देश्य वाहन चालकों को सस्ती दर पर बकाया चुकाने और कानूनी कार्रवाई से बचने में मदद करना है। इस आदेश में कहा गया है कि यह छूट पुलिस द्वारा दर्ज किए गए सभी लंबित ई-चालान पर लागू है। इस सीमित समय सीमा के दौरान, वाहन चालक मूल जुर्माने का आधा भुगतान करके अपना बकाया को चुका सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक चालान भुगतान के ऑप्शन

    बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भुगतान करने के लिए कई तरीके के बारे में बताया है। जो निम्नलिखित है-

    1. कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ऐप का इस्तेमाल करके।।
    2. बेंगलुरु ट्रैफिक डिवीजन के जरिए शुरू किए गए BTP ASTraM ऐप का इस्तेमाल करके।
    3. निकटतम ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पर जाकर वाहन पंजीकरण संख्या बताकर।
    4. ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर पर जाकर किया जा सकता है।
    5. कर्नाटक वन या बेंगलुरु वन वेबसाइटों के जरिए।

    वाहन चालकों को सलाह

    पेंडिंग ई-चालान पर 50% की छूट की घोषणा के साथ ही वाहन चालकों को सलाह दी घई है कि वह अपने वाहन पंजीकरण संख्या को चेक करके किसी भी बकाया ट्रैफिक चालान का पता लगाएं और 12 सितंबर को समय सीमा खत्म होने से पहले उसका भुगतान कर दें। यह योजना केवल मोबाइल ई-चालान प्रणाली के माध्यम से दर्ज किए गए लंबित जुर्माने पर लागू होती है। इसमें पुराने परिवहन विभाग के मामले शामिल नहीं हैं।

    बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने किया पोस्ट

    बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह छूट वाहन मालिकों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ सभी को अपना बकाया चुकाने और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाई गई है। आइए, हम सब मिलकर एक सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार बेंगलुरु की दिशा में आगे बढ़ें।

    ऐसे 2023 में वसूल चुके हैं 5.6 करोड़ रुपये

    बेंगलुरु में वाहनों की बढ़ती संख्या और सीमित सड़क बुनियादी ढांचे के कारण यातायात उल्लंघन के मामले बढ़ रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अकेले 2024 में शहर में 8.29 मिलियन से अधिक यातायात उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए। इनमें सिग्नल जंपिंग, गलत पार्किंग, तेज गति और खतरनाक ड्राइविंग जैसे अपराध शामिल थे। सबसे ज्यादा मामले दोपहिया वाहनों से थे, जिनकी संख्या लगभग 5.85 मिलियन थी। इसी तरह की छूट देकर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को साल 2023 में दो लाख से अधिक उल्लंघन मामलों को निपटाने और 5.6 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया जुर्माने को वसूलने में मदद मिली थी।

    यह भी पढ़ें- इस दिन लगेगी लोक अदालत, ट्रैफिक चालान माफ करवाने के लिए ऐसे करें आवेदन