Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS200 vs Hero Xtreme 200S 4V: कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? किसे खरीदा तो पछताओगे

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 09:00 PM (IST)

    नई बजाज पल्सर NS200 में 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन से युक्त E20-अनुरूप इंजन 9750 आरपीएम पर 24.13 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 8000 आरपीएम पर 18.74 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। वहीं हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी में 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 18.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

    Hero Image
    आइए, Bajaj Pulsar NS200 और Hero Xtreme 200S 4V के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने कुछ दिन पहले ही भारत में Pulsar NS200 का अपडेटेड वर्जन 157,427 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। अपडेटेड NS200 के इस लॉन्च के साथ घरेलू दोपहिया निर्माता का लक्ष्य तेजी से बढ़ते 200 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी बिक्री को बढ़ावा देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज की इस मोटरसाइकिल का मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और Hero Xtreme 200S 4V से होगा। आइए, Pulsar NS200 और Xtreme 200S 4V के बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS200 vs TVS Apache RTR 200 4V: किसे खरीदना फायदे का सौदा? यहां जान लीजिए

    स्पेसिफिकेशन

    नई बजाज पल्सर NS200 में 199.5 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन से युक्त, E20-अनुरूप इंजन 9,750 आरपीएम पर 24.13 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 18.74 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

    दूसरी ओर, हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी में 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8500 आरपीएम पर 18.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Car Care Tips: गर्मियां शुरू होते ही गाड़ी को चाहिए 5 जरूरी मेंटेनेंस, तुरंत फॉलो करें ये स्टेप

    बजाज पल्सर NS200 हीरो मोटोकॉर्प के अपने प्रतिद्वंद्वी Xtreme 200S 4V की तुलना में अधिक शक्ति और थोड़ा अधिक टॉर्क प्रदान करती है।

    कीमत

    नए लॉन्च किए गए अपडेटेड बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दूसरी ओर, हीरो एक्सट्रीम 200S 4V की कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हीरो एक्सट्रीम 200S 4V की तुलना में बजाज पल्सर NS200 की कीमत थोड़ी अधिक है।

    यह भी पढ़ें- Ducati ने अपनी Scrambler के लिए पेश की नई Accessories, पहले से एडवांस हो जाएगी बाइक

    comedy show banner
    comedy show banner