Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, इस मॉडल पर 7,300 रुपये तक की छूट

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 07:15 PM (IST)

    हाल ही में Bajaj Auto ने Pulsar की 2 करोड़ यूनिट्स बिक्री के आंकड़े को पार किया है। जिसकी खुशी में कंपनी Pulsar को कई मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी Bajaj Pulsar 220F पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं कि Bajaj Auto Pulsar के किस मॉडल पर कितना छूट दे रही है।

    Hero Image
    अप्रैल 2024 में Bajaj Pulsar पर डिस्काउंट ऑफर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto अपनी सभी Pulsar गाड़ियों की बिक्री को 2 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा छुआ है। इसे देखते हुए कंपनी ने अपने Pulsar मोटरसाइकिल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट खास करके उन मॉडल पर दिया जा रहा है, जिनकी बिक्री हमेशा से रही है। आइए जानते हैं कि कंपनी किन Pulsar मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है और कितनी छूट मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar 220F पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

    बजाज अपनी Pulsar 220F पर अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। यह भारत में एक समय पर सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक रही है और इसपर कंपनी 7,300 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसपर महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों डिस्काउंट मिल रहा है। यह बाइक स्पोर्टी लुक और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है, जिसकी वजह से इसे बहुत से लोग खरीदना पसंद करते हैं।

    Bajaj Pulsar डिस्काउंट ऑफर
    मॉडल कीमत (रुपये में) कीमत में अंतर
    Pulsar 125 Neon 84,493 1,184
    Pulsar 125 Carbon Fibre 91,610 2,000
    Pulsar 150 Single Disc 1.13 लाख 3,000
    Pulsar 150 Twin Disc 1.20 लाख 3,000
    Pulsar N160 USD 1.37 लाख 5,811
    Pulsar NS125 Base 1 लाख ---
    Pulsar NS125 ABS 1.07 लाख ---
    Pulsar N160 TD Single Seat 1.23 लाख 1,000 रुपये कीमत बढ़ी
    Pulsar 220F 1.44 लाख केवल महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7,379 रुपये की छूट

    नये दाम और बढ़ी हुई कीमतें

    बजाज अपनी मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट ऑफर देने के साथ ही कुछ मॉडल्स की कीमतों को भी बढ़ाया है। Pulsar N160 TD (ट्विन डिस्क वेरिएंट) की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी अब एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये पहुंच गई है। कंपनी ने यह बदलाव अपनी प्रोडक्ट रेंज को और भी प्रीमियम बनाने के लिए किया गया है।

    पल्सर की 2 करोड़ बिक्री का सफर

    • बजाज ऑटो ने Pulsar को भारतीय बाजार में साल 2001 में लॉन्च किया था, तब कंपनी ने इसके 150cc और 180cc के मॉडल्स को लेकर आई थी। उस समय इस मोटरसाइकिल को हाई परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी, क्योंकि उस समय ज्यादातर मोटरसाइकिल 100cc से 125cc रेंज में आती थी। वहीं, पल्सर ने भारत में मोटरसाइकिल के बारे में सोचने का तरीका ही बदल दिया।
    • कंपनी यही नहीं रुकी, पल्सर रेंज ने लगातार विस्तार करती रही और हाल के समय में 125cc से लेकर 400cc तक के मॉडल्स की एक 12-बाइक की रेंज ला चुकी है। पल्सर ने 17 साल में अपना पहला 1 करोड़ यूनिट्स का बिक्री आंकड़ा पार किया, और दूसरी करोड़ की बिक्री सिर्फ 6 साल में पूरी हुई।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 650 हुई लॉन्‍च, अप्रैल से शुरू होगी डिलीवरी, कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू