Move to Jagran APP

Bajaj भारत में जल्द लॉन्च करेगी सबसे सस्ती Pulsar, मिल सकता है KTM Duke 125 वाला इंजन

Bajaj अपनी नई 125 cc मोटरसाइकिल पर फोकस कर रही है और यह Bajaj Pulsar को सबसे छोड़ा वर्जन यानी Bajaj Pulsar 125 होगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 06:55 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 11:37 AM (IST)
Bajaj भारत में जल्द लॉन्च करेगी सबसे सस्ती Pulsar, मिल सकता है KTM Duke 125 वाला इंजन
Bajaj भारत में जल्द लॉन्च करेगी सबसे सस्ती Pulsar, मिल सकता है KTM Duke 125 वाला इंजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj अपनी नई 125 cc मोटरसाइकिल पर फोकस कर रही है और यह Bajaj Pulsar को सबसे छोड़ा वर्जन यानी Bajaj Pulsar 125 होगा। फिलहाल, Bajaj NS125 कंपनी भारत में बनाकर विदेशों में बेचती है। भारत में इसे लॉन्च करने की रणनीती थोड़ी अलग होगी और स्पोर्टियर NS125 के बजाए, एक एंट्री-लेवल Pulsar होगी जिसका कंपनी नाम Pulsar Neon रख सकती है। Bajaj Auto के प्रोडक्ट और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के भीतर विचार यह है कि नए नियमों ने 125cc सेगमेंट की तुलना में 150cc मोटरसाइकिलों को कीमतों के मालमे में ग्राहकों से दूर कर दिया है।

loksabha election banner

1 अप्रैल 2019 से सभी 150 cc क्षमता से अधिक की मोटरसाइकिलों में ABS अनिवार्य कर दिया है और 125 cc और उससे नीचे के दोपहिया वाहनों को संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की आवश्यकता होती है, यदि ABS नहीं है और इन रेगुलेशन्स ने 125 cc सेगमेंट को लगभग 2,000 तक महंगा कर दिया है, जबकि ABS के साथ 7000 से 8000 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। भारत स्टेज VI (BS-VI) उत्सर्जन नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे और सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में और वृद्धि होने की संभावना है। सभी टू-व्हीलर्स में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ CBS और ABS दिया जाएगा जिसके बाद 5,000 से 6,000 रुपये तक की औसतन वृद्धि होने की संभावना है।

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि Bajaj अपनी Pulsar 125 में BS-VI इंजन देगी या नहीं। विदेशो में जो Pulsar NS125 बेची जाती है, उसमें 124.45 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 11.8bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। माना जा रहा है भारत में लॉन्च होने वाली Pulsar 125 में भी यही इंजन दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें;

INS Vikrant के अंश से बनी इस बाइक को Bajaj कर सकती है बंद

अगस्त महीने में Renault Triber होगी लॉन्च, होगी सेगमेंट में सबसे सस्ती MPV


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.