Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INS Vikrant के अंश से बनी इस बाइक को Bajaj कर सकती है बंद

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jul 2019 11:37 AM (IST)

    Bajaj Auto अपनी 150cc बाइक Bajaj V15 को बंद कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj ने पहले ही V15 का प्रोडक्शन रोक दिया है

    INS Vikrant के अंश से बनी इस बाइक को Bajaj कर सकती है बंद

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto अपनी 150cc बाइक Bajaj V15 को बंद कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj ने पहले ही V15 का प्रोडक्शन रोक दिया है, लेकिन इस मॉडल को अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा रहा है। इसके अलावा कुछ डीलर्स का कहना है कि अभी भी इस बाइक की बिक्री हो रही है। V15 को कंपनी ने एक खास अभियान के साथ लॉन्च किया था, जिसके बाद यह तुरंत सफल बन गई। इसकी लोकप्रियता का कारण यह था कि Bajaj ने भारतीय नौसेना के फंसे हुए विमान वाहन पोत INS Vikrant के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया था और V15 के बॉडीवर्क में इसका इस्तेमाल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INS विक्रांत के मार्केटिंग कैम्पेन के चलते V15 को लगभग तत्काल सफल बना दिया था। वास्तव में कई ग्राहकों को V15 के लिए सिर्फ इसलिए आकर्षित किया गया क्योंकि इसमें भारतीय सैन्य विरासत का एक टुकड़ा था, जिसका उपयोक इसके बॉडीवर्क में किया गया था, हालांकि धातु की मात्रा कम हो सकती है। वास्तव में यह हाल के समय में सबसे मार्केटिंग कैम्पेन में से एक था जिसने मार्च 2016 में लॉन्च होने के बाद Bajaj V15 की बिक्री में काफी वृद्धि ला दी थी।

    V15 में यूनीक डिजाइन के साथ एक भारी आवाज एग्जॉस्ट नोट दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी USP 150cc मोटरसाइकिल में कम कीमत होना है। हालांकि, इसकी बिक्री काफी अच्छी रही और इसने कुछ महीनों में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। इसी साल 1 अप्रैल 2019 से नए सेफ्टी रेगुलेशन्स के चलते Bajaj ने अपनी V15 को ABS के साथ भी पेश किया था। V15 पावर अप की कीमत 66,379 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, लेकिन यह भी बाजार में मॉडल के भाग्य में सुधार करने में विफल रहा।

    यह भी पढ़ें:

    अगस्त महीने में Renault Triber होगी लॉन्च, होगी सेगमेंट में सबसे सस्ती MPV

    Toyota Fortuner से सस्ती मिल रही है Mercedes-Benz की नई चमचमाती कार

    comedy show banner