Bajaj Sales 2023: लगातार पांचवें महीने गिरी बजाज मोटरसाइकिलों की डिमांड, बिक्री में आई 11 फीसद की गिरावट
Bajaj Motorcycles Sales Report February 2023 फरवरी महीने में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की बिक्री में कमी देखने को मिली है। बजाज की सेल में 11 प्रतिशत की कमी देखी गई हैं। पूरी रिपोर्ट नीचे देखें। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। मोटरसाइकिल बाजार में डोमिनार, पल्सर, एवेंजर जैसी शानदार बाइक्स होने के बावजूद Bajaj Auto की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी के बाद फरवरी में भी इसकी बिक्री गिर गई है।
बीते महीने Bajaj की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 2,80,226 यूनिट्स रही, जो कि फरवरी 2022 में डीलरों को 3,16,020 यूनिट्स भेजी गई थीं। कंपनी के मुताबिक, निर्यात संकट के कारण यह गिरावट देखी जा रही है।
लगातार पांच महीने से आई कमी
अक्टूबर महीने में बजाज की बिक्री में 10 प्रतिशत का नुकसान हुआ था, जो नवंबर 2022 में 19 प्रतिशत तक पहुंच गया था। दिसंबर 2022 तक यह गिरावट 22 प्रतिशत तक पहुंच गया था। नए साल में भी कंपनी की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं देखने को मिला। जनवरी के महीने में 2,85,995 यूनिट की सेल की है। जिसमें कुल 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अब फरवरी में कंपनी को 11 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
Bajaj Auto की बिक्री
बिक्री की बात करें तो बजाज ऑटो ने फरवरी के महीने में कुल 2,80,226 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि एक साल पहले इसी महीने में 3,16,020 यूनिट्स थी। इस तरह, सालाना आधार पर बजाज कऑ कुल बिक्री में 11 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
Bajaj की घरेलू बिक्री
घरेलू बाजार में बजाज ऑटो को मांग में बढ़ोतरी मिली है। कंपनी ने बढ़ती मांग को बढ़ाने के लिए Bajaj डोमिनार 400 में डिस्काउंट ऑफर भी दिया है। कंपनी की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 36 प्रतिशत बढ़कर 1,53,291 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,12,747 यूनिट्स थी।
घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 1,20,335 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 96,523 यूनिट्स थी। वहीं, घरेलू बाजार में कुल दोपहिया वाहनों की ढुलाई पिछले महीने 16 प्रतिशत घटकर 2,35,356 यूनिट्स हो गई है। एक साल पहले की अवधि में 2,79,337 यूनिट्स थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।