Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Dominar 400 बाइक पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, 25 हजार रुपये तक की भारी छूट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 04:49 PM (IST)

    बजाज अब डोमिनार 400 पर 25000 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद इस बाइक की कीमत घटकर केवल 199991 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बेस्ट हो सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Bajaj Dominar 400 BS6 पर मिल रही भारी छूट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 1 अप्रैल से BS6 एमिशन नॉर्म को दूसरा चरण लागू होने वाला है, जिसके चलते अप्रैल से नए नॉर्म का पालन करने वाली गाड़ियों को ही केवल बिक्री की अनुमति मिलेगी। यही वजह है कि कई व्हीकल मैन्यूफैक्चरर्स अपनी पुरानी स्टॉक्स को बेचने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही है। Bajaj भी अपने डोमिनार 400 बाइक पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी इसपर लो डॉउन पेमेंट ऑप्शन की भी सुविधा दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj डोमिनार 400 डिस्काउंट

    बजाज अब डोमिनार 400 पर 25,000 रुपये की छूट दे रही है, जिसके बाद इस बाइक की कीमत घटकर केवल 1,99,991 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि नई कीमत बजाज को न केवल डोमिनार 400 के शेयरों को साफ करने में मदद करेगी बल्कि कंपनी को बेहतर बिक्री के आंकड़े भी पोस्ट करने में मदद करेगी।

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Dominar 400 BS6 के फ्रंट में 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके ब्रेकिंग सिस्टम को ट्वीन चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 43 mm यूएसडी फॉर्क्स अप और रियर में मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

    नई Bajaj Dominar 400 BS6 में पहले जैसे फीचर्स दिए गए हैं, इसमें फुल लोडिड एलईडी लाइट, फुल डिजिटल प्राइमेरी और सेकेंड्री इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्विन बैरल एग्जॉस्ट, सिंगल पीस हैंडलबार, डायमंड कट एलॉय व्हील, हाई-क्वालिटी रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स और फ्यूल टैंक और रियर कॉव्ल पर 3D लोगो दिया गया है। 

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Dominar 400 BS6 में 373.3cc का इंजन दिया गया है जो कि 8800 Rpm पर 39.4 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 35 Nm का टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो बजाज की इस बाइक का इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

    comedy show banner
    comedy show banner