Move to Jagran APP

Bajaj Dominar 400 BS6 vs TVS Apache RR 310, पढ़ें कंपेरिजन

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में Bajaj Dominar 400 BS6 को लॉन्च किया है जिसका मुकाबला TVS Apache RR 310 से है । (फोटो साभार TVS)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 03:23 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 03:23 PM (IST)
Bajaj Dominar 400 BS6 vs TVS Apache RR 310, पढ़ें कंपेरिजन
Bajaj Dominar 400 BS6 vs TVS Apache RR 310, पढ़ें कंपेरिजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Bajaj Auto ने Bajaj Dominar 400 BS6 को लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Bajaj Dominar 400 BS6की तुलना TVS Apache RR 310 से करके बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि नई Bajaj Dominar 400 BS6 और TVS Apache RR 310 में से कौन सी बाइक बेस्ट है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj Dominar 400 BS6 में 373.3cc का इंजन दिया गया है जो कि 8800 Rpm पर 39.4 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 35 Nm का टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Apache RR 310 में 312.2cc का इंजन दिया गया है जो कि 9700 Rpm पर 34 Hp की पावर और 7700 Rpm पर 27.3 Nm का टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Dominar 400 BS6 के फ्रंट में 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके ब्रेकिंग सिस्टम को ट्वीन चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Apache RR 310 के फ्रंट में 330 mm पैटल टाइप डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm पैटल टाइप डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj Dominar 400 BS6 के फ्रंट में 43 mm यूएसडी फॉर्क्स अप सस्पेंशन दिया गया है और रियर में मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो TVS Apache RR 310 के फ्रंट में इंवर्टेड कार्टरिज टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टू आर्म एल्युमिनियम डाई-कास्ट स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Bajaj Dominar 400 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.91 लाख रुपये है। वहीं कीमत की बात की जाए तो TVS Apache RR 310 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.