Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Auto की Yulu Bikes में बढ़ी हिस्सेदारी, कंपनी ने किया 45 करोड़ का निवेश

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 04:30 PM (IST)

    Bajaj Auto ने घोषणा करते हुए कहा कि वह इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म Yulu Bikes पर अतिरिक्त 45.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बजाज ऑटो के पास अब युलु बाइक्स में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप के अनुसार कंपनी ने पिछले एक साल में रेवेन्यू में पांच गुना उछाल दर्ज किया है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Bajaj Auto की Yulu Bikes में हिस्सेदारी बढ़ गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto ने घोषणा करते हुए कहा कि वह इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म Yulu पर अतिरिक्त 45.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप ने कहा कि उसने लगभग 160 करोड़ रुपये का कुल निवेश हासिल किया है। इक्विटी फंडिंग में निवेश बजाज और मैग्ना को शेयरों की पेशकश के माध्यम से आया, दोनों ई-बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म में प्राथमिक निवेशक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Auto की Yulu में बढ़ी हिस्सेदारी 

    बजाज ऑटो के पास अब युलु बाइक्स में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप के अनुसार, कंपनी ने पिछले एक साल में रेवेन्यू में पांच गुना उछाल दर्ज किया है। Yulu Bikes ने कहा है कि वह अपने ईवी लाइनअप, प्रोडक्ट और इनोवेशन के अलावा डेवलपमेंट पर फोकस करने के लिए नवीनतम निवेश का उपयोग करेगी।

    यह भी पढ़ें- Land Rover के चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर, लाखों रुपये कम हो गई इस प्रीमियम कार की कीमत

    कंपनी का फ्यूचर प्लान 

    युलु वर्तमान में दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, नवी मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में 30,000 इलेक्ट्रिक बाइक चलाता है। कंपनी को लगता है कि निवेश के नए सेट से उसकी वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा। युलु बाइक्स के को-फाउंडर और सीईओ अमित गुप्ता ने कहा-

    पिछली कुछ तिमाहियों में युलु की मांग में तेजी देखी गई है। विशेष रूप से, हमारी साझा ईवी सेवाओं ने आजीविका को सक्षम करते हुए हरित डिलीवरी की हिस्सेदारी बढ़ाकर शहरी डिलीवरी परिदृश्य को बदल दिया है।

    आपको बता दें कि पिछले साल युलु बाइक्स ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया था। युलु व्यान नामक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को 55,555 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे सब्सक्रिप्शन के आधार पर भी पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Kia ने Seltos SUV की 4,358 यूनिट बुलाई वापस, इंजन से जुड़े इस पुर्जे में आई दिक्कत