Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2023: पिछले साल ऑटो इंडस्ट्री को मिली थी ये सौगात, इस साल इन घोषणाओं पर रहेगी नजर

    जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत का ऑटोमोबाइल क्षेत्र 2019 से बिक्री में मंदी का सामना कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से ऑटो इंडस्ट्री लगातार आग्रह कर रही है कि कस्टम ड्यूटी को घटाया जाए जिससे वाहनों की कीमत में कटौती हो। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 01 Feb 2023 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    New Announcements for Automobile Sector In Budget 2023-24

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो सेक्टर के लिए Budget 2022 उतना खास नहीं रहा, लेकिन इस साल के बजट से ऑटो मैन्यूफैक्चरर्स को काफी उम्मीदे हैं। पिछले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केवल बैटरी स्वैपिंग नीति लागू किए जाने की घोषणा की थी। जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज Automobile Sector Budget 2023 पेश होने वाला है, ऐसे में समझें कि पिछले साल क्या कुछ हुआ था खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल बजट 2022 पर नजर

    Budget 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्वैपिंग नीति लागू की जाएगी, जिससे बड़े पैमाने पर बैटरी स्टेशन स्थापित करने के लिए एक बैटरी स्वैपिंग नीति लाई जाएगी और इंटरऑपरेबिलिटी मानक तैयार किए जाएंगे। निजी क्षेत्र को एक सेवा के रूप में बैटरी और ऊर्जा के लिए टिकाऊ और अभिनव मॉडल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो ईवी ई में दक्षता बढ़ाएगा।

    जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत का ऑटोमोबाइल क्षेत्र 2019 से बिक्री में मंदी का सामना कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से ऑटो इंडस्ट्री लगातार आग्रह कर रही है कि कस्टम ड्यूटी को घटाया जाए, जिससे वाहनों की कीमत में कटौती हो। हालांकि, केंद्रीय बजट 2022-23 में कई खास चीजों की घोषणा की गई। लेकिन वाहन उद्योग को लिए कोई राहत की खबर नहीं दिखी है। कयास लगाया जा रहा है कि इस साल 2023-24 के बजट में ऑटो इंडस्ट्री के लिए कई खास फैसले सुनाएं जा सकते हैं।

    Budget 2023 Live Updates: निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची, कैबिनेट बैठक के बाद 11 बजे पेश करेंगी आम बजट

    Automobile Sector Budget 2023 (ऑटोमोबाइल क्षेत्र का बजट)

    इस साल बजट 2023 में बैटरी स्वैपिंग के अलावा, कई नई घोषणाएं हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल, फ्लैक्स फ्यूल हाइड्रोजन फ्यूल जैसे तमाम मुद्दों पर बड़ी घोषणा होने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें

    Toyota की भारत में बिकती हैं 9 गाड़ियां, जानिए SUV से लेकर हाइब्रिड कारों के नाम

    Economic Survey: 2030 तक देश में EV का लहराएगा परचम, सालभर में 1 करोड़ गाड़ियां बिकने के अनुमान