Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की ऑटोमोबाइल मार्केट में धड़ल्ले से हो रही बिक्री, मई में दर्ज की गई दोहरे अंकों की बढ़त

    पैसेंजर वाहन सेगमेंट की बात की जाए तो Maruti Suzuki ने मई 2023 में 118500 यूनिट की बिक्री के साथ पहला स्थान हासलि किया है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में सबसे ज्यादा 530658 टू-व्हीलर की रिटेल सेल की है। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 05 Jun 2023 09:39 PM (IST)
    Hero Image
    Automobile retail sales see 10 pc growth in May FADA says

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि देश के अंदर ऑटो रिटेल सेल ने मई 2023 में 10.14 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। इस तरह मई 2022 में 18,33,421 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने कुल ऑटोमोबाइल रिटेल सेल बढ़कर 20,19,414 यूनिट्स हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें पैसेंजर वाहन, दोपहिया और सभी कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। आइए, फाडा द्वारा पेश किए गए सभी आंकड़ो के बारे में जान लेते हैं।

    Maruti Suzuki की बादशाहत कामय

    पैसेंजर वाहन सेगमेंट की बात की जाए तो Maruti Suzuki ने मई 2023 में 1,18,500 यूनिट की बिक्री के साथ पहला स्थान हासलि किया है। वहीं, Hyundai Motor India ने 15.16 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी और 45,297 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। मई 2023 में 41,824 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर टाटा मोटर्स है।

    वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा चौथे स्थान पर रही और इसने 32,628 यूनिट की बिक्री की है। किआ मोटर इंडिया ने भी 16,819 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप-5 की लिस्ट में खुद को बरकरार रखा है। इस साल मई में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 2,98,873 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये आंकड़ा 2,86,523 यूनिट्स था।

    Hero MotoCorp ने बेचे सबसे ज्यादा टू-व्हीलर

    हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में सबसे ज्यादा 5,30,658 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके बाद होंडा ने 2,69,557 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा व TVS Motors ने 2,52,247 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि Bajaj Auto ने 1,86,052 यूनिट्स की सेल करके चौथे स्थान पाया है।

    इस तरह मई 2022 में 13,65,924 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की रिटेल सेल 9 प्रतिशत बढ़कर 14,93,234 यूनिटस् हो गई है।

    भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में थ्री-व्हीलर वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 79 प्रतिशत बढ़कर 79,433 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये 44,482 यूनिट्स थी। वहीं, मई 2022 में 64,528 यूनिट्स की तुलना में ट्रैक्टर की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 70,739 यूनिट्स हो गई है।