Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल से अगस्त 2019 की बिक्री में पूरे ऑटो सेक्टर में आई भारी गिरावट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 08:57 AM (IST)

    SIAM की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री के सभी सेगमेंट में अप्रैल से अगस्त 2019 में 12.25 फीसद की गिरावट आई है

    अप्रैल से अगस्त 2019 की बिक्री में पूरे ऑटो सेक्टर में आई भारी गिरावट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री ने कुल पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, थ्री व्हीलर्स, टू व्हीलर्स और क्वाड्रिसाइकिल की अप्रैल से अगस्त 2019 में 12.25 फीसद की गिरावट के साथ 12,020,944 वाहनों की बिक्री की है। इससे बीते वित्त वर्ष अप्रैल से अगस्त 2018 में यह आंकड़ा 13,699,848 वाहनों का रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में अप्रैल से अगस्त 2019 में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 23.54 फीसद की गिरावट आई है। पैसेंजर व्हीकल्स में पैसेंजर कारों की 29.41 फीसद की गिरावट, यूटिलिटी व्हीकल्स 6.27 फीसद की गिरावट, और वैन्स की 34.04 फीसद की गिरवाट आई है।

    कुल कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में अप्रैल-अगस्त 2019 में 19 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल (M&HCVs) की बिक्री में 28.98 फीसद की गिरावट आई है। वहीं हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में अप्रैल से अगस्त 2019 में 12.70 फीसद की गिरावट आई है।

    थ्री व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो अप्रैल से अगस्त 2019 में 7.32 फीसद की गिरावट आई है। थ्री व्हीलर्स में, पैसेंजर कैरियर्स की बिक्री में 7.25 फीसद की गिरावट और गुड्स कैरियर में 7.64 फीसद की गिरावट आई है।

    टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल से अगस्त 2019 में अप्रैल-अगस्त 2018 के मुकाबले 14.85 फीसद की गिरावट हासिल की है। टू-व्हीलर सेगमेंट में, स्कूटर्स की बिक्री में 17.01 फीसद की गिरावट, मोटरसाइकिल्स में 13.42 फीसद की गिरावट और मोपेड्स में 20.39 की गिरावट दर्ज की है।

    निर्यात की बात करें तो अप्रैल से अगस्त 2019 में कुल ऑटोमोबाइल निर्यात 1.42 फीसद के साथ बढ़ा है। पैसेंजर व्हीकल्स के निर्यात में 4.13 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, टू व्हीलर्स में 4.52 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, कमर्शियल व्हीकल्स में 44.44 फीसद की गिरावट और थ्री व्हीलर्स की बिक्री में 12.40 फीसद की गिरावट देखी गई है।

    ये भी पढ़ें:

    Renault Duster AMT Travelogue: दिल्ली से जिम कॉर्बेट तक कुछ यूं रहा सफर

    चलती गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकती पुलिस, सिर्फ इन्हें है चालान करने का अधिकार

    comedy show banner
    comedy show banner