ऑटो सेल्स में 19 सालों के दौरान आई सबसे तेज गिरावट, बिक्री में आई 31 फीसद की कमी
ऑटो इंडस्ट्री ने अप्रैल-जुलाई 2019 पैसेंजर वाहन कमर्शियल वाहन थ्री व्हीलर्स टू व्हीलर्स और क्वाड्रिसाइकिल की 10.65 फीसद की गिरावट के साथ 9724373 यूनिट्स की बिक्री की है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो इंडस्ट्री ने अप्रैल-जुलाई 2019 पैसेंजर वाहन, कमर्शियल वाहन, थ्री व्हीलर्स, टू व्हीलर्स और क्वाड्रिसाइकिल की 10.65 फीसद की गिरावट के साथ 9,724,373 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 10,883,730 यूनिट्स का रहा था। पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री की बात करें तो अप्रैल से जुलाई 2019 में 21.56 फीसद की गिरावट देखी गई है। पैसेंजर वाहनों के अंतर्गत पैसेंजर वाहन, यूटिलिटी वाहन और वैन्स शामिल हैं जिनकी अप्रैल से जुलाई 2019 में क्रमश: 26.45 फीसद की गिरावट, 7.22 फीसद की गिरावट और 30.97 फीसद की गिरावट रही है।
कुल कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट अप्रैल से जुलाई 2019 में इससे बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.57 फीसद की गिरावट देखी गई है। मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (M&HCVs) की बिक्री में 21.63 फीसद की गिरावट और लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में अप्रैल से जुलाई 2019 में 8.56 फीसद की गिरावट देखी गई है।
थ्री व्हीलर्स की बिक्री में अप्रैल से जुलाई 2019 में पिछले साल की तुलना में 7.43 फीसद की गिरावट देखी गई है। थ्री व्हीलर्स में, अप्रैल से जुलाई 2019 में अप्रैल से जुलाई 2018 के मुकाबले, पैसेंजर कैरियर ने 8.02 फीसद की गिरावट और गुड्स कैरियर में 4.82 फीसद की गिरावट देखी गई है।
टू व्हीलर्स की बिक्री में अप्रैल से जुलाई 2019 में 12.93 फीसद की गिरावट देखी गई है। टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर्स, मोटरसाइकिल्स और मोपेड्स शामिल हैं जिनकी अप्रैल से जुलाई 2018 के मुकाबले अप्रैल से जुलाई 2019 में क्रमश: 11.18 फीसद की गिरावट और 20.17 फीसद की गिरावट देखी गई है।
निर्यात की बात करें तो अप्रैल से जुलाई 2019 में कुल ऑटोमोबाइल निर्यात 1.17 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। पैसेंजर व्हीकल्स और टू व्हीलर का निर्यात 1.34 फीसद और 4.83 फीसद बढ़ा है। हालांकि, कमर्शियल वाहनों और थ्री व्हीलर्स के निर्यात में 47.38 फीसद और 12.80 फीसद की गिरावट देखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।