Auto Expo 2025 में Yamaha ने पेश की दो फ्यूल टैंक वाली बाइक, कई एडवांस फीचर्स से भी है लैस
Auto Expo 2025 में Yamaha ने Tenere 700 को पेश किया। इस बाइक में डबल फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 689 cc CP2 पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसे हार्ड और सॉफ्ट लगेज अपग्रेडेड स्किड प्लेट्स क्रैश बार्स और रैली सीट से लैस किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। आइए जानते हैं कि Yamaha Tenere 700 किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2025 में Yamaha ने एक ऐसी बाइक को पेश किया, जिसमें दो फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक न केवल डुअल फ्यूल टैंक के साथ आती है, बल्कि इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐसा पहली बार है जब किसी बाइक सेगमेंट में डबल पेट्रोल टैंक देखने के लिए मिला है। यामाहा की इस बाइक का नाम Tenere 700 है। यह बाइक बेहद शानदार है। आइए जानते हैं कि Yamaha Tenere 700 किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।
इंजन
Tenere 700 में Yamaha का 689 cc CP2 पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन को MT-07 और XSR700 जैसे मॉडलों के साथ शेयर किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 72 HP पावर और 68 NM टॉर्क जनरेट करता है।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
इस बाइक में स्विचेबल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। इसकी वजह से ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान राइडर को रियर व्हील का ABS बंद करने में आसानी रहती है। यह एक एडवेंचर बाइक है।
डबल फ्यूल टैंक
Yamaha ने Tenere 700 कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। यह लोगों को अपनी तरफ ध्यान डबल फ्यूल टैंक की वजह से ज्यादा खींचती है। इसमें 23 लीटर की दो फ्यूल टैंक (Dual Fuel Tank Bike) का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी फ्यूल कैपेसिटी को और भी बढ़ जाती है। इसमें हार्ड और सॉफ्ट लगेज, अपग्रेडेड स्किड प्लेट्स, क्रैश बार्स और रैली सीटें दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 185 किमी प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर का माइलेज देती है। यामाहा इसे कई बेहतरीन एक्सेसरीज के साथ पेश करती है।
ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बेस्ट
Tenere 700 ऑफ-रोड राइडिंग के लिए तैयार की गई है। इसमें 43 मिमी की पूरी तरह से एडजस्टेबल KYB फ्रंट फोर्क्स दिया गया हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 200 मिमी ट्रैवल के साथ रिमोट प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और रिबाउंड डंपिंग के साथ केवाईबी मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 239 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 203 किलोग्राम कर्ब वेट है। इसमें 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर व्हील दिय गया है, जो कठिन रास्तों पर आसानी से चलने में काफी मददगार होते हैं। बाइक में 62.8 इंच का व्हीलबेस दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।