Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025 में Porsche दिखाएगी अपनी ये Cars, शानदार फीचर्स से है लैस

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 12:44 PM (IST)

    Bharat Mobility Global Expo 2025 में Porsche अपनी लग्जरी गाड़ियों को पेश करेगी। Auto Expo में Porsche की 911 Facelift Macan EV Taycan और Panamera GTS को पेश करने वाली है। आइए जानते हैं कि Porsche की तरफ से ऑटो एक्पो में पेश होने वाली यह गाड़ियां किन फीचर्स के साथ आती है और क्या यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में पेश होने वाली Porsche Cars।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस ऑटो एक्सपो में कई कार निर्माता कंपनियां अपने कुछ नए मॉडल भारत में पेश करेंगी। इस लिस्ट में Porsche भी शामिल है। ऑटोमेकर अपनी कुछ पॉपुलर मॉडल को पेश करेंगे। आइए जानते हैं कि Auto Expo 2025 में Porsche अपनी कौन-सी Cars पेश करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche 911 Facelift

    Porsche 911 Facelift

    कीमत: 1.98 करोड़ रुपये से लेकर 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

    ऑटोमेकर इस ऑटो एक्सपो 2025 में Porsche 911 Facelift को पेश करेगी। इसे भारत में कई पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें नया 541 PS पावर जनरेट करने वाला 3.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही यह 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है।

    Porsche Macan EV

    Porsche Macan EV

    कीमत: 1.21 करोड़ रुपये से लेकर 1.68 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

    साल 2024 के शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाली Porsche Macan EV भी ऑटो एक्सपो 2025 में देखने के लिए मिलेगी। इसे कंपनी कई बैटरी ऑप्शन के साथ पेश करती है। यह सिंगल चार्ज में 641 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसमें 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Porsche Macan EV की एक्स-शोरूम कीमत 1.21 करोड़ रुपये से लेकर 1.68 करोड़ रुपये के बीच है।

    Updated Porsche Taycan

    Updated Porsche Taycan

    कीमत: 1.89 करोड़ रुपये से लेकर 2.53 करोड़ (एक्स-शोरूम)

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Porsche Taycan का अपडेट मॉडल देखने के लिए मिलेगा। इसे 4S और टर्बो वेरिएंट में 105 kWh तक के बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसके टॉप स्पेक में 884 PS/890 Nm डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। इसकी मदद से यह महज 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

    Porsche Panamera GTS

    Porsche Panamera GTS

    कीमत: 2.69 करोड़ रुपये।

    आगामी ऑटो एक्सपो में तीसरी जनरेशन की Panamera GTS को पेश किया जाएगा। 2025 पैनामेरा के डिजाइन में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसके केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप के साथ नया कलर देखने के लिए मिल सकता है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट-रो पैसेंजर के लिए एक डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 353 PS की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में JSW MG पेश करेगी 6 गाड़ियां, लिस्ट में तीन लग्जरी कार भी शामिल