Auto Expo 2025 में JSW MG पेश करेगी 6 गाड़ियां, लिस्ट में तीन लग्जरी कार भी शामिल
upcoming JSW MG Cars in Auto Expo 2025 इस बार के ऑटो एक्सपो में JSW MG अपनी 6 गाड़ियों को दिखाने वाली है। इसनें से चार कारों को कंपनी पहली बार भारतीय बाजार में दिखाएगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में MG की तरफ से उनके पवेलियन में MG Cyberster MG M9 iML6 MG 7 Trophy Windsor EV Windsor EV और MG Hector मॉडल दिखाई देंगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक होने जा रहा है। इसमें कई ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों की पेशकश करने वाले हैं। इनमें JSW MG भी शामिल होने वाली है। Auto Expo 2025 में JSW MG की तरफ से 6 गाड़ियों को पेश किया जाएगा। ऑटो एक्सपो में एमजी सेलेक्ट के जरिए अपनी तीन लग्जरी कारों को पेश करेगा, जो MG Cyberster, MG M9 और iML6 है। आइए जानते हैं कि इनके अलावा JSW MG Auto Expo 2025 में कौन-सी गाड़ियां पेश करेगी।
1. MG Cyberster
एमजी इसे दुनिया की सबसे तेज रोडस्टर बता रहा है, जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। MG साइबरस्टर को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ड्राइवर को अलग अनुभव मिलेगा। इसमें लो-स्लंग प्रोफ़ाइल, शार्प लाइन्स और एक्टिव एयरोडायनामिक्स जैसे डिप्लॉयबल रियर स्पॉइलर को दिया गया है। वहीं, यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार है, जिसमें भरपूर फीचर्स दिए गए हैं।
2. MG M9
ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली MG की यह दूसरी लग्जरी कार होने वाली है। यह एक इलेक्ट्रिक MPV है, जिसे बेहतरीन आराम और लग्जरी फील देने के लिए बनाया गया है। इसके दूसरे रो में रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटों पर टचस्क्रीन हैंडरेल से लेकर बाहरी हिस्से पर ट्रेपोज़ॉइडल फ्रंट ग्रिल तक दिया गया है। ओटोमन सीटों में 8 मसाज मोड और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसे 7 सीटर के साथ आने वाली है।
3. MG iML6
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश होने वाली iML6 एक लग्जरी सेडान होने वाली है। यह भी इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें सॉलिड-स्टेट बैटरी देखने के लिए मिलेगी। इसे नए जमाने की स्टाइलिंग, फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और बेहतरी परफोर्मेंस के साथ लाया जाएगा। इसमें सॉलिड-स्टेट बैटरी पैक के साथ ज्यादा रेंज मिल सकती है। यह डिजिटल चेसिस और हरिकेन मोटर अल्ट्रा-फ़ास्ट-चार्जिंग के साथ आएगी। इसे जिनेवा मोटर शो 2024 में पेश किया जा चुका है।
4. MG 7 Trophy
ऑटो एक्सपो में MG इलेक्ट्रिक कार के साथ ही ICE गाड़ियों को भी पेश करेगी। कंपनी भारत मोबिलिटी 2025 में MG 7 Trophy को पेश करेगी। इस कूप-स्टाइल परफॉरमेंस सेडान में 2.0L टर्बो पेट्रोल देखने के लिए मिलेगा, जो 255 bhp की पावर मिलेगी। यह महज 7.7 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने की कैपेसिटी रखती है।
5. Windsor EV
एमजी विंडसर भारतीय बाजार में लॉन्च होने के साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अग्रणी बन गई है। वहीं, यह तीन महीनों तक सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी बनी रही। इसमें 80 से ज़्यादा कनेक्टेड फ़ीचर दिया गया है। इसमें IP67-प्रमाणित 38kWh की बैटरी दी गई है। वहीं, इसकी सीटे 135 डिग्री रिक्लाइन भी हो जाती है। इसमें चार ड्राइविंग मोड, इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिया गया है।
6. MG Hector
MG अपनी हेक्टर को भी ऑटो एक्सपो 2025 के पवेलियन में रखने वाली है। यह भारत की पहली इंटरनेट-इनसाइड एसयूवी थी। इसमें पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड 14-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, बेहतरीन आराम, लेवल-2 एडीएएस, आई-स्मार्ट टेलीमैटिक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 75 से ज़्यादा कनेक्टेड कार फ़ीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही डिजिटल ब्लूटूथ कुंजी, वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी मिलती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।