Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025: पीएम मोदी ने देखी कारें, 200 से ज्‍यादा वाहन हुए लॉन्‍च, 9.83 लाख लोगों ने किया विजिट

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए गए Auto Expo 2025 का 22 जनवरी को समापन हो गया है। पीएम मोदी ने 17 जनवरी को इसकी शुरुआत की थी और कई पवैलियन में कारों को देखा था। इस दौरान कितने वाहनों को लॉन्‍च और पेश किया गया है। कितने लोगों ने Auto Expo 2025 को विजिट किया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में कितने लोगों ने कारों को देखा, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में Bharat Mobility 2025 का समापन 22 जनवरी को हो गया। इसके तहत हुए Auto Expo 2025 में कितने लोगों ने शिकरत की है। कितनी कारों को पेश और लॉन्‍च किया गया है। पीएम मोदी ने किस कंपनी के पवैलियन को देखा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Mobility 2025 का हुआ समापन

    देश में मोबिलिटी के लिए आयोजित किए गए सबसे बड़े कार्यक्रम Bharat Mobility 2025 का समापन 22 जनवरी को हो गया। इस दौरान कई बेहतरीन पल भी देखने को मिले। पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत 17 जनवरी को की थी और कई निर्माताओं के पवैलियन को विजिट भी किया था।

    कितने लोगों ने देखा एक्‍सपो

    भारत मोबिलिटी सहित ऑटो एक्‍सपो 2025 को देखने बड़ी संख्‍या में लोग आए। जानकारी के मुताबिक 17 से 22 जनवरी के बीच आयोजित किए गए एक्‍सपो को देखने 9,83,522 लोग आए। सबसे ज्‍यादा लोग दिल्‍ली के प्रगति मैदान में हुए ऑटो एक्‍सपो 2025 में आए।

    PM Modi ने भी देखी कारें

    17 जनवरी को Bharat Mobility Global Expo 2025 की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने भी कई वाहन निर्माताओं के पवैलियन पर जाकर कारों और अन्‍य वाहनों को देखा। इस दौरान पीएम मोदी ने Mahindra, JSW MG, Maruti Suzuki और Tata Motors सहित कई पवैलियन में जाकर कारों को देखा। इस दौरान सभी कंपनियों के प्रमुख भी पीएम मोदी के साथ नजर आए और उन्‍होंने अपनी बेहतरीन कारों की जानकारी पीएम मोदी को दी।

    कितने वाहन हुए पेश और लॉन्‍च

    वाणिज्‍य विभाग के अतिरिक्‍त सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि एक्‍सपो के दौरान 200 से ज्‍यादा वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया गया है। इस दौरान 1500 से ज्‍यादा कंपनियों ने हिस्‍सा लिया था।

    बड़े स्‍तर पर हुई तैयारी

    सरकार की ओर से बड़े स्‍तर पर इसकी तैयारी की गई थी। इस बार की सफलता के बाद अब सरकार इस आयोजन को हर साल करने पर विचार भी कर रही है।

    कहां हुआ कार्यक्रम

    Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन दिल्‍ली एनसीआर में तीन जगहों पर किया गया था। जिसमें दिल्‍ली का प्रगति मैदान और द्वारका के साथ ही उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक्‍सपो सेंटर भी शामिल था। दिल्‍ली में जहां कार, बाइक्‍स, बस, ट्रक, कंपोनेंट्स, तकनीक, टायर, बैटरी और एक्‍सेसरीज को शोकेस किया गया था, वहीं ग्रेटर नोएडा में हैवी इक्‍विपमेंट्स को दिखाया गया था। 

    comedy show banner