Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025: Honda Scooter की ओर से शोकेस की जाएंगी नई बाइक्‍स और स्‍कूटर, Honda Activa e और QC1 पर रहेगी नजर

    Auto Expo 2025 जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित होने वाले Auto Expo 2025 में हिस्‍सा लिया जाएगा। इस दौरान होंडा की ओर से किन दो पहिया वाहनों को शोकेस किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Honda की ओर से किन स्‍कूटर और बाइक को ऑटो एक्‍सपो में शोकेस किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी दो पहिया निर्माता Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में स्‍कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए जाने वाले Auto Expo 2025 में कंपनी किन वाहनों को शोकेस कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa e होगा शोकेस

    कंपनी की ओर से होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन Honda Activa e को Auto Expo 2025 के दौरान शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने इस स्‍कूटर को नवंबर 2024 के दौरान ही औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया था। कुछ समय पहले ही स्‍कूटर के लिए बुकिंग को भी शुरू किया जा चुका है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि ऑटो एक्‍सपो 2025 के दौरान इस स्‍कूटर की कीमतों का भी एलान किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- January 2025 में Hero और Honda लाएंगी चार नए स्‍कूटर, दो Electric Scooter भी शामिल, जानें कब होंगे लॉन्‍च

    Honda QC1 पर भी होगी नजर

    होंडा की ओर से एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ही Honda QC1 को भी फिक्‍स बैटरी वाले Electric Scooter के तौर पर नवंबर 2024 में पेश किया गया था। जिसके बाद साल 2025 की शुरुआत में इसके लिए भी बुकिंग को लेना शुरू किया जा चुका है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि होंडा अपने दोनों नए स्‍कूटर्स को ऑटो एक्‍सपो 2025 में शोकेस करने के साथ ही इनकी कीमतों की भी जानकारी सार्वजनिक कर सकती है।

    भविष्‍य के वाहनों पर भी रहेगी नजर

    दोनों इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर्स को शोकेस करने के साथ ही कंपनी की ओर से कुछ और वाहनों को भी इस दौरान पेश किया जा सकता है। जिनको भविष्‍य में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से Flex Fuel से चलने वाले वाहनों को भी एक्‍सपो के दौरान दिखाया जाएगा।

    क्‍या होगा नया लॉन्‍च?

    वैसे तो कंपनी की ओर से Honda Activa e और Honda QC1 को कीमतों के साथ Auto Expo 2025 में लॉन्‍च किया जा सकता है। लेकिन इनके अलावा किसी अन्‍य दो पहिया वाहन के लॉन्‍च की उम्‍मीद कम है। कंपनी की योजना प्रीमियम सेगमेंट में भी कई बाइक्‍स को लाने की है, ऐसे में यह संभव है कि नई जेनरेशन CB650R, CBR 650R जैसी प्रीमियम बाइक्‍स को भी इस शो में लाया जाए।

    कब से शुरू होगा Auto Expo 2025

    इस साल 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत ही Auto Expo 2025 का आयोजन होगा। सभी प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से कार, बाइक्‍स और स्‍कूटर को नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में शोकेस किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025: कैसे मिलेगी Ticket, क्‍या होगी Timing, किस दिन से आम जनता की होगी एंट्री, पढ़ें पूरी डिटेल