Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025: Maruti से लेकर Tata तक ने पेश और लॉन्‍च की ये बेहतरीन Electric SUVs, कीमत भी 30 लाख रुपये से कम

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    Electric SUVs in Auto Expo 2025 भारत में 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच Bharat Mobility 2025 के तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया गया था। इस दौरान देश और दुनिया की कई वाहन निर्माताओं की ओर से Electric SUVs को पेश और लॉन्‍च किया। 30 लाख रुपये से कम कीमत में कौन सी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश और लॉन्‍च किया गया। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन एसयूवी को किया गया पेश और लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Bharat Mobility 2025 के तहत दिल्‍ली एनसीआर में आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में कई बेहतरीन वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया गया। कई निर्माताओं की ओर से Electric SUV सेगमेंट में भी कई उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया गया। इस दौरान 30 लाख रुपये तक की कौन सी Electric SUVs को पेश और लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti E Vitara हुई पेश

    भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान अपनी पहली Electric SUV के तौर पर Maruti E Vitara को पेश किया गया। जिसे अगले कुछ महीनों के दौरान औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इसमें दो बैटरी पैक के विकल्‍प दिए जाएंगे जिससे इसे 500 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज मिल पाएगी। लॉन्‍च के समय ही कीमतों की घोषणा की जाएगी।

    Hyundai Creta Electric

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑटो एक्‍सपो 2025 में लॉन्‍च किया गया। इस गाड़ी को 17.99 लाख रुपये की शुुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसमें भी दो बैटरी पैक के विकल्‍प दिए गए हैं जिससे अधिकतम 473 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

    Mahindra BE 6

    महिंद्रा की ओर से 2024 के आखिरी में BE 6 को Electric SUV के तौर पर पेश किया गया था। जिसे Auto Expo 2025 में लॉन्‍च किया गया। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

    Mahindra XEV 9e

    महिंद्रा की ओर से एक और Electric SUV के तौर पर Auto Expo 2025 में XEV 9e को लॉन्‍च किया गया। इस एसयूवी को 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच लाया गया है। इसे सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    Tata Sierra

    टाटा की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान Tata Sierra को भी पेश किया गया। कंपनी की ओर से जल्‍द ही इसके Electric वर्जन को लाया जा सकता है। इसमें भी बैटरी पैक के कई विकल्‍प दिए जा सकते हैं और इसकी अधिकतम रेंज 600 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है।

    Tata Harrier EV

    टाटा की ओर से Auto Expo 2025 में Tata Harrier EV को भी शोकेस किया गया था। इसे कंपनी ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ लाएगी। जिसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज को दिया जा सकता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

    Vinfast VF3

    वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast ने भी Auto Expo 2025 से भारत में अपने सफर को शुरू किया है। कंपनी की ओर से दो ईवी को पेश किया गया है। लेकिन इसके साथ ही कई और इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस भी किया जिनमें से कुछ और भविष्‍य में भारत लाया जा सकता है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी Vinfast VF3 भी है, जिसे एक्‍सपो में पेश किया गया था। दो दरवाजों वाली इस गाड़ी में चार लोगों के साथ सफर किया जा सकता है और इसकी रेंज 215 किलोमीटर तका हो सकती है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

    Vayve EVA

    देश की पहली इलेक्ट्रिक सोलर ईवी के तौर पर Vayve EVA को लॉन्‍च किया गया। दो सीटों वाली इस गाड़ी के कॉन्‍सेप्‍ट को इससे पहले Auto Expo 2023 में भी पेश किया गया था। इसकी अनुमानित रेंज 250 किलोमीटर तक है और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.49 लाख रुपये के बीच है।

    comedy show banner