न्यू ईयर से महंगी हो जाएंगी ऑडी की गाड़ियां, जानिए कितने फीसद बढ़े दाम
इस समय इंडियन मार्केट में कंपनी A4 A6 A8 L Q3 Q5 Q7 Q8 S5 स्पोर्टबैक RS 5 स्पोर्टबैक RSQ8 e-tron e-tron Sportback और e-tron GT जैसी लग्जरी कारें बेचती है। हालांकि अगले साल से इन गाड़ियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिलने वाला है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगले ऑडी खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। ऑडी इंडियन जनवरी 2023 की शुरूआत से जर्मन कार निर्माता अपने पूरे लाइन-अप की कीमतों में 1.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी का कहना है कि वाहन निर्माण में लगले वाली मैटेरियल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि जनवरी से हमे इसका थोड़ा भार ग्राहकों के जेब पर देना पड़ रहा है।
भारतीय बाजार में ऑडी के बिकते हैं इतने मॉडल्स
वर्तमान में इंडियन मार्केट में कंपनी A4, A6, A8 L, Q3, Q5, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक, RSQ8, e-tron, e-tron Sportback और e-tron GT जैसी लग्जरी कारें बेचती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें, किआ, मारुति सुजुकी, टाटा और ऑडी ने जनवरी 2023 से अपने सभी मॉडल रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सभी कार निर्माताओं ने बढ़ोतरी के पीछे प्रमुख कारण कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि का हवाला दिया है।
हाल ही में लॉन्च हुआ ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन
ऑडी क्यू5 ने हाल में स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस स्पेशल एडिशन में 2 कलर ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट कलर ऑप्शन शामिल है। ऑडी क्यू5 को प्रीमियम प्लस, स्पेशल एडिशन और टेक्नोलॉजी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
गाड़ी के इंटीरियर में एमएमआई टच स्क्रीन, वॉयस कंट्रोल्स, एमएमआई नेविगेशन प्लस, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं, जिसमें पिछली ओर साइड एयरबैग्स भी शामिल है, जिससे पीछे बैठे यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ड्राइवर 6 मोड्स में से एक का चयन कर सकते हैं, जिसमें कंफर्ट, डायनेमिक , इंडीविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ रोड जैसे मोड शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।