नई Audi Q5 Sportback पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश, पिछले मॉडल से मिले ज्यादा एडवांस फीचर्स
2024 Audi Q5 Sportback revealed नई Audi Q5 Sportback को ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है। इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लाया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में इसमें ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी दी गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑडी ने अपनी बिल्कुल नई Audi Q5 Sportback एसयूवी को पेश किया है। यह अपने पहले वाले मॉडल की तरह ही Q5 का कूप-एसयूवी वेरिएंट है। नई Q5 स्पोर्टबैक में में अनोखा डिजाइन, डिटेल्स, ज्यादा फीचर्स और मैकेनिकल अपग्रेड्स मिले हैं। जिसकी वजह से यह काफी शानदार हो गई है। वहीं, इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लेकर आया गया है। आइए जानते हैं Audi Q5 Sportback को किन फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।
Audi Q5 Sportback: एक्सटीरियर
नई Q5 स्पोर्टबैक सामने से देखने पर मानक SUV जैसी ही लगती है, लेकिन इसके अलावा कोई और दूसरी समानता नहीं दी गई है। इसमें दी गई रूफ और रियर पूरी तरह से अलग दिया गया है। इसमें एक स्पॉइलर है जो इसके कूप-एसयूवी लुक को पूरा करता है। नई Q5 के पीछे की तरफ OLED तकनीक के साथ पूरी चौड़ाई वाले टेल-लैंप और मानक SUV के समान कंट्रास्टिंग सिल्वर ट्रिम के साथ डुअल-टोन बम्पर दिया गया है।
Audi Q5 Sportback: इंटीरियर
इसमें पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतरीन केबिन दिया गया है। इसमें तीन इक्विपमेंट लेवल दिए गए हैं, जो स्पोर्ट, एस लाइन और क्वाट्रो है। इसके हाई वेरिएंट में नई डिजिटल स्टेज स्क्रीन दी गई है, जिसमें 11.9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी है। इसे एक बड़े OLED पैनल में है। इसके साथ ही मानक ऑडी Q5 की तरह ही सामने वाले पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का टचस्क्रीन ऑप्शन भी दिया गया है।
Audi Q5 Sportback: इंजन
- इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एंट्री-लेवल इंजन 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204 hp की पावर और 340 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव या AWD सेटअप भी दिया गया है। Q5 स्पोर्टबैक में 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है। यह इंजन 204 hp की पावर 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें लगे हुए दोनों इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आते हैं, जो 1.7kWh बैटरी से पावर लेकर 24 hp की पावर तक जाते हैं।
- नई SQ5 स्पोर्टबैक कूप-एसयूवी की टॉप वेरिएंट अब डीजल के बजाय पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड 3.0-लीटर V6 TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 362 hp की पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें क्वाट्रो AWD मानक के रूप में ही दिया गया है, जिसे गियरबॉक्स ड्यूटी सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है।
Audi Q5 Sportback: क्या भारत में होगी लॉन्च
हाल के समय में भारत में इसके पिछले जनरेशन की Audi Q5 की बिक्री की जा रही है। इसकी नेक्स्ट जनरेशन की Q5 को अभी भारत में पेश नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में ऑडी छोटी Q3 स्पोर्टबैक की बिक्री करती है। अब यह देखना होगा कि क्या ऑटो मेकर मर्सिडीज-बेंज GLC कूप जैसी कारों को टक्कर देने के लिए नई Q5 स्पोर्टबैक को भारत में लॉन्च करती है या फिर नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।