Move to Jagran APP

कीमत ही नहीं, Audi A4 के इन फीचर्स में भी हो गया है बदलाव, जानिए कितनी चेंज हो गई ये कार

AUDI A4 में नए फीचर्स एक्सटीरियर और इंटीरियर में जोड़े गए है। ऑडी ए 4 में 19 स्पीकर और 755 वाट आउटपुट के साथ 16 चैनल एम्पलीफायर और सबवूफर और एक फ्लैट बॉटम लेदर रैप्ड मल्टी-फ़ंक्शन के साथ एक बी एंड ओ प्रीमियम 3 डी साउंड सिस्टम भी मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Thu, 22 Sep 2022 04:49 PM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:49 PM (IST)
कीमत ही नहीं, Audi A4 के इन फीचर्स में भी हो गया है बदलाव, जानिए कितनी चेंज हो गई ये कार
कीमत ही नहीं, Audi A4 के इन फीचर्स में भी हो गया है बदलाव

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ऑडी का एक बहुत व्यापक बाजार है। इनमें शामिल A4, A6, A8 एल, Q5, Q7, Q8, Q5 स्पोर्टबैक, आर S5 स्पोर्टबैक और आरएस Q8 शामिल है। आज कंपनी ने अपनी गाड़ी ऑडी A4 सेडान को नए कलर और फीचर्स के साथ अपडेट किया है। वहीं इसके साथ ही इसके 3 वेरिएंट में कीमतों में में भी बढ़ोतरी की गई है।

loksabha election banner

Audi A4 कीमत

मौजूदा जनरेशन की ऑडी ए4को भारतीय बाजार में 2021 में लॉन्च किया गया था। इसको प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और प्रौद्योगिकी के तीन प्रकारों में लाया गया था। अब कंपनी ने इसकी कीमत में बदलाव किए है और ए4 5 सीटर सेडान में नए कलर ऑप्शन दिए है। सितंबर 2022 में ऑडी ए4 की कीमतों में 6000 से 1,08,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बेस प्रीमियम वैरिएंट, जिसकी कीमत पहले 43,06,000 रुपये थी, अब 6,000 रुपये बढ़कर 43,12,000 रुपये हो गई है। प्रीमियम प्लस ट्रिम अब 47,27,000 रुपये है, जो पहले के 47,18,000 रुपये के मूल्य से 9,000 रुपये अधिक है, जबकि लाइन के वेरिएंट में 1,08,000 रुपये से 50,99,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Tata Punch Camo Edition: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा की पंच कैमो एडिशन, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

पलक झपकते ही रफ्तार पकड़ लेती हैं ये हैचबैक कारें, इंजन ऐसा दमदार कि देखकर रह जाएंगे हैरान

www.jagran.com/automobile/latest-news-this-top-hatchback-car-is-available-in-the-indian-market-see-list-here-23089428.html

Audi A4 एक्सटीरियर और इंटीरियर

A4 में नए फीचर्स एक्सटीरियर और इंटीरियर में जोड़े गए है। ऑडी ए 4 में 19 स्पीकर और 755 वाट आउटपुट के साथ 16 चैनल एम्पलीफायर और सबवूफर और एक फ्लैट बॉटम लेदर रैप्ड मल्टी-फ़ंक्शन के साथ एक बी एंड ओ प्रीमियम 3 डी साउंड सिस्टम भी मिलता है। इंटीरियर में लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ पियानो ब्लैक इनले, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट और 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है। इसके साथ ही ऑडी ए 4 सेडान में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम और पार्क असिस्ट भी मिलता है।

Audi A4  इंजन

ऑडी A4 एक 2.0 टीएफएसआई इंजन द्वारा संचालित है जो 190 एचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क के साथ 7 स्पीड एस टॉनिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ये 0-100 किमी/घंटा से 7.3 सेकेंड में स्पीड पकड़ सकता है। यह 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी आती है। हाइब्रिड सिस्टम में एक बेल्ट अल्टरनेटर स्टार्टर मिलता है जो 55 और 160 किमी/घंटा के बीच 10 सेकंड तक दूरी तय करने पर इंजन को बंद कर देता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.