30 अगस्त को Ather पेश करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लेटफॉर्म, नए मॉडल बनाने के लिए किया जाएगा इस्तेमाल
भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर नया EL इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। यह नया प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए है और इसमें अपडेटेड पावरट्रेन और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। कंपनी इस दिन अपने अगली पीढ़ी के फास्ट चार्जर और एथर स्टैक 7.0 का अपडेटेड वर्जन भी पेश करेगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather अपने नए और किफायती EL इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसके बारे में बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसका एक फोटो भी शेयर किया है, जिसका डिजाइन Ather Rizta और Ather 450 की तरह लगता है। Ather EL प्लेटफॉर्म को 30 अगस्त को होने वाले एथर कम्युनिटी डे पर लॉन्च किया जाएगा। आइए एथर के इस नए प्रोडक्ट के बारे में विस्तार में जानते हैं।
एथर का नया 'EL' प्लेटफॉर्म
Super excited to unveil our next generation scooter platform ‘EL’ in the upcoming Ather Community Day on 30th August.
Building up on the decade long learnings from the 450 and Rizta platform, this one is extremely versatile, lower cost and highly scalable.
And this time, we… pic.twitter.com/qTtaiF0alW
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) August 19, 2025
इस नए प्लेटफॉर्म को नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने के लिए बनाया गया है। में मौजूदा एथर 450 प्लेटफॉर्म की बैटरी और Atherstack से कुछ पार्ट्स के साथ एक अपडेटेड पावरट्रेन और इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल किया गया है। इसका इस्तेमाल इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए नए मॉडल बनाने के लिए किया जाएगा, जिससे लागत को भी मैनेज किया जा सकेगा।
नए कॉन्सेप्ट मॉडल आएंगे
इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नए कॉन्सेप्ट मॉडल जल्द ही पेश किए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। अभी तक मिली जानकारी के आधार पर कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ 450 प्लेटफॉर्म पर बने मॉडल ही शामिल हैं।
Ather कम्युनिटी डे पेश होगी ये चीजें
हर साल 30 अगस्त को कंपनी एथर कम्युनिटी डे सेलिब्रेट करती है। इस दिन कंपनी अपने नए प्लेटफॉर्म बेस्ड कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश कर सकती है। इसके साथ ही यह नया किफायती मॉडल एथर को 1 लाख रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा, एथर कम्युनिटी डे पर कंपनी अपने अगली पीढ़ी के फास्ट चार्जर भी पेश करेगी। इसी इवेंट में कंपनी अपने सॉफ्टवेयर 'एथर स्टैक 7.0' (Ather Stack 7.0) का अपडेटेड वर्जन भी पेश करेगी। उम्मीद है कि यह नया सॉफ्टवेयर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कई महत्वपूर्ण तकनीकी सुधार और अपडेट लाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।