Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather इलेक्ट्रिक का धमाका, सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:45 PM (IST)

    Ather इलेक्ट्रिक ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को BaaS सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया है जिससे शुरुआती कीमत कम हो गई है। एथर रिज़्टा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75999 रुपये और एथर 450 सीरीज की 84341 रुपये है। हीरो मोटोकॉर्प के बाद एथर दूसरी कंपनी है जो यह सुविधा दे रही है। कंपनी विस्तारित वारंटी भी दे रही है जो बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों को कवर करती है।

    Hero Image
    Hero के बाद Ather का BaaS के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक Ather Electric ने अपनो दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को BaaS सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी विस्तारित व्यापक वारंटी (ECW) भी पेश की है। हीरो मोटोकॉर्प के बाद एथर दूसरी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बन गई है, जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं कि इसके तहत लोगों को क्या फायदा होगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BaaS के साथ कम शुरुआती कीमत

    BaaS सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहक बैटरी के लिए शुरुआती भुगतान किए बिना Ather स्कूटर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही वह मासिक बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के ऑप्शन को चुन सकते है। इसकी कीमत एक रुपये प्रति किलोमीटर (1,000 किमी/माह के न्यूनतम के साथ 48 महीने के पैकेज पर आधारित) जितनी कम से शुरू होती है। इससे Ather Rizta की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75,999 रुपये और Ather 450 सीरीज को एक्स-शोरूम कीमत 84,341 रुपये में खरीदा जा सकता है। BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान की वजह से कीमत की तुलना में 30% तक की कमी है। ग्राहकों को भारत भर में Ather के 3,300 से ज्यादा फास्ट चार्जर पर एक साल की मुफ्त फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

    अस्योर्ड बायबैक और लंबी वारंटी

    Ather ने इस साल की शुरुआत में एक पायलट के रूप में Assured Buyback Programme को लॉन्च किया था। इसके तहत तीन साल बाद स्कूटर के मूल्य का 60% तक और चार साल बाद 50% तक की पेशकश करता है, जो तय की गई किलोमीटर पर निर्भर करता है। नई ECW बैटरी और 11 जरूरी चीजों को कवर करती है, जिसमें मोटर, मोटर कंट्रोलर, डैशबोर्ड और चार्जर शामिल हैं। साथ ही पांच साल या 60,000 किमी (जो भी पहले हो) तक कवर करती है।