Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर कल हो रहा है लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 03:08 PM (IST)

    Ather Energy भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी ने पहले ही आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया है। उम्मीद है कि Ather 450S 450X जैसी ही स्टाइल के साथ आएगा। स्पोर्टी और शार्प स्टाइलिंग एथर स्कूटर की प्रमुख यूएसपी में से एक रही है और ईवी निर्माता इसे जारी रखेगा।

    Hero Image
    उम्मीद है कि Ather 450S, 450X जैसी ही स्टाइल के साथ आएगा।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ather 450S कल यानी 11 अगस्त को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। देश के दोपहिया वाहन बाजार में ये हॉट टॉपिक बना हुआ है। आपको बता दें कि ये Ather Energy का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा और Ola S1 Air जैसे प्रतिद्वंद्वियों को सीधी टक्कर देगा। वहीं, ओला भी अपना एक नया किफायती स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather 450S में क्या होगा खास?

    Ather Energy भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी ने पहले ही आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया है। साथ ही Ather के आने वाले एंट्री-लेवल स्कूटर की टॉप स्पीड और रेंज का भी खुलासा हो गया है। ईवी स्टार्टअप ने पूरे भारत में स्कूटर के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। 11 अगस्त को लॉन्च होने से पहले, आगामी एथर 450एस से अपेक्षित कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जान लेते हैं।

    संभावित डिजाइन

    उम्मीद है कि Ather 450S, 450X जैसी ही स्टाइल के साथ आएगा। स्पोर्टी और शार्प स्टाइलिंग एथर स्कूटर की प्रमुख यूएसपी में से एक रही है और ईवी निर्माता इसे जारी रखेगा। आगामी एथर 450एस में स्पोर्टी दिखने वाले एलईडी हेडलैंप, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, उल्टे सी-आकार के एलईडी टेललाइट, स्पोर्टी ब्लैक अलॉय व्हील जैसे एलीमेंट्स के साथ समान कर्वी फ्रंट काउल मिल सकता है।

    बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    नए ATher 450S का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 450X के फुली टचस्क्रीन डिस्प्ले की तुलना में एक नॉन-टच एलसीडी डिस्प्ले होने वाला है। Ather 450X के नेविगेशनल सिस्टम की तुलना में 450S में कुछ अंतर होने की उम्मीद है।

    छोटा बैटरी पैक

    Ather 450X के 3.7 kWh बैटरी पैक की तुलना में, आगामी 450S के छोटे 2.9 kWh बैटरी पैक से लैस होने की उम्मीद है, जो इसे 115 किमी रेंज तक जाने की अनुमति देगा, जैसा कि EV स्टार्टअप की वेबसाइट पर बताया गया है। साथ ही ये स्कूटर को 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक भागने में सक्षम होगा।