Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ather ने लॉन्च किया 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, Simple one और OLA की बढ़ी मुसीबतें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 07:57 AM (IST)

    Ather 450S electric scooter बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने 450S की घोषणा की है जिसे 450 रेंज के एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में बेचा जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह नया संस्करण 3kWh बैटरी पैक का उपयोग करेगा।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Ather की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जून 2023 से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है, क्योंकि जो फेम-2 सब्सिडी है, सरकार उसको कम कर रही है यही वजह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती कीमतों की वजह से इस समय यह मुद्दा काफी गर्म है। इसी बीच में 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹130000 (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एथर ने स्ट्रैटिजी के रूप में लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम फीचर्स मिलने की संभावना

    एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में एक नए बेस वेरिएंट के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने 450S की घोषणा की है जिसे 450 रेंज के एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में बेचा जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह नया संस्करण 3kWh बैटरी पैक का उपयोग करेगा, जिसके बारे में 115km की IDC (इंडियन ड्राइविंग कंडीशंस) रेंज और 90kmph की टॉप स्पीड देने का दावा किया गया है। इस वेरिएंट में 450X रेंज की तुलना में कम फीचर्स होने की भी संभावना है।

    कब शुरू होगी बुकिंग?

    एथर 450s की बुकिंग जुलाई 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप अभी अपना बजट तैयार कर लें, ताकि जुलाई तक आप इसकी बुकिंग पर सबसे पहले खरीदारों में से एक बन सकें।

    कितनी हुई 450X और 450X प्रो पैक की कीमतें?

    एथर 450 के इस वेरिएंट को भारत में 450X और 450X प्रो पैक के साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने FAME-II सब्सिडी संशोधन के बाद इन वेरिएंट की कीमतों में संशोधन किया है और एथर 450X और 450X प्रो पैक अब क्रमश:1,45,000 और 1,65,000 रुपये (एक्स-शोरूम बैंगलोर) में बताया है। जैसा कि पहले बताया गया था, FAME-II सब्सिडी को अब संशोधित कर एक्स-फैक्ट्री कीमत के 15 प्रतिशत की अधिकतम सीमा के साथ 10,000 प्रति kWh कर दिया गया है।