Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 अगस्त को होगी लॉन्च, स्वतंत्रता दिवस से पहले देश को मिलेगा ये किफायती EV

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 10:32 AM (IST)

    Ather 450S Electric EV Scooter Launch Date Ather 450S लॉन्च होने के बाद Ather 450 प्रो से नीचे बैठेगी। Ather 450 की कंपैरिजन में बैटरी पैक कीमत और रेंज के मामले में ये स्कूटर कम रहेगी। इसे 450 रेंज के एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में बेचा जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह नया संस्करण 3kWh बैटरी पैक का उपयोग करेगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Ather 450S Electric EV Scooter To Launch 11 August

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एथर एनर्जी 11 अगस्त को अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी के लाइनअप में इस स्कूटर को 450X के नीचे लिस्ट किया जाएगा। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसकी बुकिंग, संभावित कीमत से लेकर सारी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather 450S के बारे में

    Ather अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather 450S दे रही है, जो Ather 450 प्रो से नीचे बैठेगी। Ather 450 की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा। Ather 450 की कंपैरिजन में बैटरी पैक, कीमत और रेंज के मामले में ये स्कूटर कम रहेगी। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने 450S की घोषणा की है जिसे 450 रेंज के एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में बेचा जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह नया संस्करण 3kWh बैटरी पैक का उपयोग करेगा

    Ather 450S की कीमत और रेंज

    Ather ने ये भी घोषणा की है कि 450S की कीमत 1.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी। हालांकि, ये एक प्रारंभिक मूल्य निर्धारण होगा। स्कूटर के बारे में अन्य बातें जो हम जानते हैं वो हैं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और आईडीसी रेंज 115 किमी है।

    इसके अलावा, टीजर से पता चलता है कि स्कूटर में टचस्क्रीन टीएफटी यूनिट के बजाय एक एलसीडी स्क्रीन होगी जो 450X पर देखी जाती है, क्योंकि स्कूटर 450X से अधिक किफायती होने वाला है।

    Ather 450S बुकिंग

    एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके आस-पास एथर एक्सपीरिएंस सेंटर है तो वहां से इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कीमत 2500 रुपये है। कंपनी का दावा है कि ये बुकिंग राशि पूरी तरह से रिफंडबल है।