Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia SR 125 और SR 160 भारत में जल्द होंगे लॉन्च, इन एडवांस फीचर्स से हो सकती है लैस

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:00 PM (IST)

    नई Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल इन दोनों स्कूटर को हाल ही में Aprilia Tuono 457 को साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जो फरवरी के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने जा रही है। इन दोनों स्कूटर में नया कंसोल के साथ ही नए फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Aprilia SR 125 And Aprilia SR 160

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 को हाल में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इन दोनों स्कूटर को भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही Aprilia Tuono 457 को साथ स्पॉट किया गया था। Tuono 457 नेकेड स्ट्रीट फाइटर के साथ टेस्टिंग मॉडल के स्पॉट होने के बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि इन दोनों स्कूटर्स को इसके साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 किन नए फीचर्स के साथ आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया कंसोल और फीचर्स

    • नई Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 में अपडेटेड कंसोल देखने के लिए मिल सकता है। इन कंसोल में कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इन दोनों स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं।
    • दोनों स्कूटर के मौजूदा मॉडल में LCD कंसोल काफी सादे दिए गए हैं। नया कंसोल मिलने के बाद भारतीय बाजार में इनकी प्रतिस्पर्धी और भी बढ़ सकती है।

    इंजन

    अप्रिलिया की तरफ से उम्मीद की जा रही है कि दोनों स्कूटर में अपडेटेड इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो OBD-2B अनुपालन वाला होगा। इसके अलावा दोनों स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं देखने के लिए मिल सकता है। Aprilia SR 125 में वही पुराना 124.45cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 10.11 PS की पावर और 10.33 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही Aprilia SR 160 में 160.03cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है, जो 11.27 PS की पावर और 13.44 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

    कीमत

    अगर ऊपर बताए गए अपडेट देखने के लिए मिलते हैं तो दोनों स्कूटरों की कीमत मौजूदा से  5,000 से 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। उम्मीद है कि इन दोनों स्कूटर को 17 फरवरी 2025 को लॉन्च होने जा रही Aprilia Tuono 457 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, Aprilia SR 125 की एक्स-शोरूम कीमत  1,21,480 रुपये, जबकि Aprilia SR 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,378 रुपये है।

    प्रतिद्वंद्वी

    • हाल के समय में Aprilia SR 125 की तुलना में इसका प्रतिद्वंद्वी TVS NTorq ज्यादा फीचर्स के साथ आता है। वहीं, Aprilia SR 160 का प्रतिद्वंद्वी Hero Zoom 160 ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च होने के बाद कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हो गया है।
    • हमें उम्मीद है कि दोनों ही स्कूटर डिजाइन के मामले में एक जैसे ही रहने वाले हैं। दोनों में ही एक जैसा  स्पोर्टी डिजाइन मिल सकता है। साथ ही इनमें एक जैसा ही टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप भी दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Aprilia Tuono 457 को February 2025 में किया जा सकता है लॉन्‍च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स