Aprilia RS 457 के इंजन में खराबी की वजह आई सामने, कंपनी ने बताई ये दो बातें
अप्रिलिया इंडिया ने 2023 में Aprilia RS 457 लॉन्च की जो मिड-साइज स्पोर्टबाइक सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण कदम था। हाल ही में इसके इंजन को लेकर कुछ शिकायतें मिलीं जिस पर कंपनी ने जवाब दिया है। कंपनी के अनुसार इंजन में समस्याएँ मॉडिफिकेशन और समय पर सर्विसिंग न करवाने के कारण हुईं। कंपनी ने ग्राहकों से सर्विस सेंटर से ही एक्सेसरीज लगवाने और नियमित सर्विसिंग करवाने की अपील की है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अप्रिलिया इंडिया ने साल 2023 में Aprilia RS 457 को लॉन्च किया था। मिड-साइज स्पोर्टबाइक सेगमेंट में इस बाइक के जरिए कंपनी का बड़ा कदम थी। जब बाइक लॉन्च हुई, तब इसको लेकर कंपनी को खूब तारीफ मिली थी, लेकिन हाल के कुछ महीनों में इसके इंजन को लेकर कुछ शिकायते देखने के लिए मिली है। अब कंपनी ने इसके इंजन को लेकर आ रही शिकायतों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसका जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि अप्रिलिया RS 457 के इंजन को लेकर कंपनी ने क्या कहा है?
इंजन में क्या थी समस्या?
कुछ ग्राहकों ने इसके इंजन को लेकर कुछ शिकायत की थी, जिसमें इंजन में कम्प्रेशन की कमी, कैम चेन टेंशनर की समस्या, पावर लॉस और इंजन फेल्योर है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों ने इसमें मॉडिफिकेशन किए थे, जबकि कुछ ने बाइक को बिना बदलाव के ही इस्तेमाल किया जा रहा था। Aprilia ने इन सभी मामलों में वारंटी में आने वाले मॉडल में सिलेंडर हेड से लेकर पूरा इंजन ही बदल दिया गया। वहीं, बहुत से लोगों का कहना है कि कंपनी की तरफ से उन्हें यह नहीं बताया गया कि आखिरकार इंजन में क्या समस्या थी।
इंजन की समस्या पर Aprilia का बयान
- Aprilia RS 457 के इंजन में आ रही समस्या को लेकर कंपनी की तरफ से कहा कि यह एक शानदार बाइक है, जिसे इटली के नोआले में डिजाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल ने अपने बेहतरीन पावर-टू-वेट रेशियो और परफॉर्मेंस से मिड-साइज स्पोर्ट बाइक सेगमेंट सभी को पीछे छोड़ दिया है। इस बाइक की तारीफ ग्राहकों, डीलर्स, पत्रकारों और यहां तक कि MotoGP रेसर्स ने भी की है।
- इसके साथ ही कंपनी ने आगे कहा कि इंजन की समस्याएं दो मुख्य कारणों से हुई हैं, जो बाइक में बाहर से पार्ट्स लगाना यानी मॉडिफिकेशन और बाइक की समय पर सर्विसिंग नहीं करवाना हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि वह अधिकृत अप्रिलिया सर्विस सेंटर्स से ही एक्सेसरीज लगवाएं और बाइक की नियमित सर्विसिंग करवाएं। कंपनी ने दावा किया है कि उनकी सभी बाइक बेहतरीन है और उनमें कोई खराबी नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bikes के बिना अधूरी है Mission Impossible, रोमांच के साथ सीन बन गए थे यादगार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।