Bikes के बिना अधूरी है Mission Impossible, रोमांच के साथ सीन बन गए थे यादगार
Mission Impossible फिल्म सीरीज में टॉम क्रूज के बाइक स्टंट हमेशा से ही दर्शको को लुभाते रहे हैं। Triumph Speed Triple T509 से लेकर Honda CRF250 तक हर बाइक ने फिल्म के रोमांच को बढ़ाया है। Mission Impossible Rogue Nation में BMW S1000RR का चेज सीन हो या Mission Impossible Fallout में BMW R NineT का इन बाइक्स ने फिल्म को और भी यादगार बना दिया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mission Impossible फिल्म सीरीज पिछले 30 वर्षों से लोगों को अपना दिवाना बना रहा है। इस फिल्म सीरीज का आखिरी पार्ट 17 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। वहीं, इसका पहला पार्ट 16 मई 1996 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) अपने स्टंट से सभी का दिल जीत लेते हैं। इन फिल्मों की सीरीज में उन्होंने मोटरसाइकिल से भी कई स्टंट किए हैं, जिन्होंने फिल्म की सीन में जान डाल दी थी। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको उन बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल मिशन इम्पॉसिबल फिल्मों में इस्तेमाल किया गया था।
1. Triumph Speed Triple T509
Mission Impossible-2 जो उनकी दूसरी फिल्म थी। जिसमें ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायंफ के Triumph Speed Triple T509 का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म में ईथन हंट (टॉम क्रूज) इस बाइक को चलाते हुए दिखाई दिए थे और इस फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे शॉन एम्ब्रोस Daytona 595 को चलाते हुए देखा गया था। इस बाइक को खासतौर पर फिल्म के लिए बनाया गया था।
2. Triumph Bonneville Scrambler
इस बाइक का इस्तेमाल तीसरी फिल्म Mission Impossible-3 में किया गया था। इसमें बाइक के साथ कोई बड़ा बाइक चेज सीन नहीं था, लेकिन छोटा सा ही सीन बाइक लवर्स के लिए काफी बड़ा तोहफा था। फिल्म में इस बाइक से ईथन हंट को एयरस्ट्रिप पर टीम से मिलने जाते हुए दिखाया गया है। इस बाइक की वजह से यह छोटा सीन भी काफी दमदार बन जाता है.
3. BMW S1000RR
इस बाइक का इस्तेमाल Mission Impossible: Rogue Nation फिल्म में किया गया है। इसका इस्तेमाल बाइक चेज सीन के लिए इस्तेमाल किया गया था। इस बाइक सीन को आज भी हॉलीवुड की बेस्ट बाइक स्टंट में गिना जाता है।
4. BMW R NineT
इस बाइक का इस्तेमाल Mission Impossible: Fallout में किया गया है। इस बाइक सीन को पेरिस की सड़कों पर शूट किया गया था। इस सीन में ईथन हंट (टॉम क्रूज) को पकड़ने के लिए पुलिस पीछे लगी हुई है और वह उनसे पीछा छुड़ाने के लिए इस बाइक का इस्तेमाल करते हैं।
5. Honda CRF250
Mission Impossible: Dead Reckoning में टॉम क्रूज इस बाइक से एक पहाड़ से छलांग लगाते हुए दिखाई देते हैं। फिल्म के इस सीन को शूट करने के लिए टॉम क्रूज ने कई दिनों तक प्रैक्टिस किया था। वहीं, फिल्म के इस के लिए काफी ज्यादा खर्चा भी हुआ था। फिल्म के सीन में टॉम बाइक से कूदकर पैराशूट के जरिए चलती ट्रेन पर उतरते हुए दिखाई देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।