दोपहिया कंपनियों के लिए कैसा April 2025, किस कंपनी ने की कितने टू-व्हीलर्स की बिक्री
two-wheelers sales April 2025 अप्रैल 2025 दोपहिया वाहन बाजार के लिए काफी अच्छा रहा। इस महीने दोपहिया वाहन कंपनियों ने कुल मिलाकर घरेलू बाजार में 1394933 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री है। इस बिक्री से टू-व्हीलर बाजार की बिक्री में सालाना आधार पर 16.76% की बढ़ोतरी और मासिक आधार पर 12.08% की वृद्धि देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 दोपहिया बाजार के लिए कैसा रहा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत का दोपहिया वाहन बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। भारतीय बाजार के लिए अप्रैल 2025 के लिए काफी बेहतरीन रहा। इस महीने भारत के दोपहिया बाजार की Hero, Honda, TVS, Bajaj, Suzuki और Royal Enfield में से कुछ की बिक्री में बढ़ोतरी तो कुछ की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 दोपहिया बाजार के लिए कैसा रहा।
16.76% सालाना बिक्री बढ़ी
दोपहिया वाहन कंपनियों ने कुल मिलाकर घरेलू बाजार में 13,94,933 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें 16.76% सालाना और 12.08% मासिक बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं कि किस कंपनी की बिक्रा में कितनी बढ़ोतरी और कमी देखने के लिए मिली है।
- Honda Motorcycles: इसकी अप्रैल 2025 में घरेलू बिक्री की लिस्ट में पहले की ही टॉप पर है। कंपनी ने 4,22,931 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री है और 30.32% बाजार हिस्सेदारी अपने नाम की है। वहीं, पिछले साल की तुलना में Honda की बिक्री में 12.08% की गिरावट देखने के लिए मिली है, लेकिन मार्च 2025 की तुलना में कंपनी ने 5.36% की मासिक बढ़ोतरी हुई है।
- TVS Motor: टीवीएस ने अप्रैल 2025 में घरेलू बिक्री में दूसरा स्थान हासिल किया है। कंपनी ने अपनी 3,23,647 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की है। इससे कंपनी ने 7.36% की सालाना और 8.74% की मासिक बढ़ोतरी हासिल की है।
- Hero MotoCorp: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो की गाड़ियों की बिक्री अप्रैल 2025 में भारी गिरावट आई है। कंपनी ने अपनी 3,05,406 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की है। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 2.76% की गिरावट और मासिक आधार पर 44.43% की गिरावट हुई है।
- Bajaj Auto: बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में 1,88,615 गाड़ियों की बिक्री की है। इसकी सालाना बिक्री के आधार पर 13.06% की गिरावट और मासिक आधार पर मामूली 2.7% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।
- Suzuki Two-wheeler: सुजुकी ने 95,214 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री के साथ 8.12% की वार्षिक और 9.95% की मासिक बढ़ोतरी की है।
- Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2025 में 76,002 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री के साथ 1.28% सालाना बिक्री की है, लेकिन कंपनी की मासिक बिक्री में 12.68% की गिरावट देखने के लिए मिली है।
यह भी पढ़ें- अगर ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया गलत चालान; करें ये काम, नहीं करना पड़ेगा भुगतान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।