Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 हजार से कम में नई कार! वायरल हो रही Anand Mahindra की सोशल मीडिया पोस्ट

    बिजनेस टाइकून Anand Mahindra ने अपने ट्वीट के माध्यम से 1972 की एंबेसडर और फिएट कार की कीमतों पर हैरानी जताई है। ट्वीट से पता चलता है कि कीमत में बढ़ोतरी के बाद भी उस समय एंबेसडर की कीमत 16946 रुपये थी। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 29 Jan 2023 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    50 साल पहले एंबेसडर की थी मात्र इतनी कीमत, आनंद महिंद्रा की वायरल हो रही ट्वीट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने दिलचस्प ट्वविट्स के लिए जाने जाते हैं। यहां तक उनकी हर एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। आनंद महिंद्रा ने आज सोशल मीडिया पर 50 साल पहले एंबेसडर, फिएट कार की कीमतों का खुलासा किया। इन कारों की कीमत उस दौरान इतनी कम थी कि आज के दौर में उतने में 2 प्रीमियम टायर भी नहीं आ पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 साल पहले एंबेसडर और फिएट की थी इतनी कीमतें

    बिजनेस टाइकून ने अपने ट्वीट के माध्यम से 1972 की एंबेसडर और फिएट कार की कीमतों पर अपने अविश्वास को साझा किया है। ट्वीट से पता चलता है कि कीमत में बढ़ोतरी के बाद उस समय एंबेसडर की कीमत 16,946 रुपये थी, जबकि फिएट 1100-डी की कीमत 15,946 रुपये थी।

    अपने ट्वीट में एक पेपर कटिंग साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि इसने मुझे 'रविवार की यादों' में डुबो दिया है। मैं उस समय जेजे कॉलेज में था। बस से आता-जाता था। मेरी मां कभी-कभी मुझे अपनी नीली फिएट ड्राइव करने की अनुमति दे देती थी। आज यह खबर पढ़कर मुझे खुद भरोसा नहीं हो पा रहा है कि उस समय इन गाड़ियों की कीमत मात्र इतनी थी।

    साल 1972 की है अखबार की कटिंग

    आनंद महिंद्रा ने जिस अखबार की कटिंग शेयर की है, वह 25 जनवरी 1972 की बताई जा रही है। कटिंग में एंबेसडर, फिएट की कीमतों की बढ़ोतरी की खबर है। अखबार के कटिंग अनुसार, एंबेसडर की कीमतों में 160 रुपये की बढ़ोतरी, तो वहीं फिएट की गाड़ियों की कीमतों में 300 रुपये की बढ़ोतरी बताई गई है। इसके बाद एंबेसडर की नई कीमत 16,819 रुपये हो गई थी, जबकि फिएट की कीमत बढ़कर 15,946 हो गई थी।

    यह भी पढ़ें

    Hero कल लॉन्च करेगी Maestro Xoom, जानिए इसके संभावित फीचर्स और इंजन के बारे में

    देश की सबसे सुरक्षित SUV गाड़ियों की लिस्ट, ग्लोबल NCAP ने दिए हैं 5 स्टार