Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर के प्रिंस को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की Mahindra Thar लिमिटेड एडिशन, जानें इस SUV में क्या है खास

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 11:57 AM (IST)

    आनंद महिंद्रा ने हाल ही में Mahindra Thar 700 Limited Edition की चाबी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को सौंपी है। लक्ष्यराज ने अपने ऑफिशियल इंंस्टाग्राम अकाउंट ...और पढ़ें

    Hero Image
    उदयपुर के प्रिंस को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की Mahindra Thar लिमिटेड एडिशन, जानें इस SUV में क्या है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा ने उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन (Mahindra Thar 700 Limited Edition) गिफ्ट दी है। आनंद महिंद्रा ने खुद हाल ही में लिमिटेड एडिशन महिंद्रा थार 700 की चाबी लक्ष्यराज को सौंपी है। लक्ष्यराज ने अपने ऑफिशियल इंंस्टाग्राम अकाउंट पर आनंद महिंद्रा के साथ थार की तस्वीरें शेयर की। मेवाड़ राजघराना अपने कार प्रेम के लिए जाना जाता है, उनके पास दुनिया की एक से बढ़कर एक शानदार और विंटेज कारें मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन (Mahindra Thar 700 Limited Edition)

    इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन में 2498 cc का NEF TCI-CRDe डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 Rpm पर 105 BHP की पावर और 1800-2000 Rpm पर 247 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    सस्पेंशन की बात की जाए तो थार में फ्रंट में इंडीपेंडेंट सस्पेंशन विद टोरशिएन बार एंड स्टेबलाइजर बार और रियर में सेमी एलिफ्टिकल लीफ स्प्रिंग विद शॉक एब्सोर्ब सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में 236 एमएम डिस्क और रियर में 282 एमेम ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात करें तो थार की लंबाई 3920 एमएम, चौड़ाई 1726 एमएम, ऊंचाई 1930 एमएम, व्हीलबेस 2430 एमएम, ग्राउंड यरेंस 200 एमएम, कर्ब वेट 110 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो थार में 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो थार में ऑटो लॉकिंग हब्स, डिजिटल इम्मोबिलाइजर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ नेताओं की नहीं बल्कि इन एक्टर और क्रिकेटर की भी फेवरेट है Toyota Fortuner, जानें क्या है वजह

    यह भी पढ़ें: देश में बिकने वाली ये SUV हर रास्ते और हर मौसम के लिए हैं बेस्ट