Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BGauss Electric Scooter के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर बने बालीवुड स्‍टार Ajay Devgan, जानें क्‍या कही बात

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्‍कूटर निर्माता BGauss ने भी बिक्री बढ़ाने के लिए बॉलीवुड स्टार अजय देवगन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस मौके पर अजय देवगन और BGauss के संस्‍थापक ने क्‍या कहा है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 28 May 2025 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    BGauss के साथ अजय देवगन की साझेदारी हुई, बने ब्रॉन्‍ड अंबेसडर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई निर्माताओं की ओर से बॉलीवुड स्‍टार, स्‍टार खिलाडि़यों को ब्रॉन्‍ड अंबेसडर बनाया जाता है। अब एक और इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता BGauss की ओर से भी इसी तरह एक बॉलीवुड के स्‍टार को अपना ब्रॉन्‍ड अंबेसडर बनाया गया है। किस एक्‍टर के साथ निर्माता ने साझेदारी की है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BGauss के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर बने Ajay Devgan

    बॉलीवुड स्‍टार अजय देवगन अब BGauss के साथ जुड़ गए हैं। दोनों के बीच साझेदारी होने के बाद अब अजय देवगन इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर बन गए हैं।

    अजय देवगन ने कही यह बात

    बीगॉस के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर बनने के बाद बॉलीवुड स्‍टार अजय देवगन ने कहा कि बीगॉस, एक भारतीय ब्रांड है, जो विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर केंद्रित है, और मैं इसी सार्थक कारण से उनके साथ जुड़ा हूँ। RUV350 गुणवत्ता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और स्मार्ट, स्वच्छ गतिशीलता की ओर यात्रा में एक कदम आगे बढ़ाता है।

    कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

    निर्माता की ओर से भी इस घोषणा के बाद संस्‍थापक और प्रबंध निदेशक हेमंत काबरा ने कहा कि बीगॉस में, हम विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए डिज़ाइन किए गए व्यावहारिक और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारे वाहन इस प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देते हैं। अजय देवगन की ईमानदारी और जन अपील हमारे ब्रांड के सिद्धांतों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, और हमें विश्वास है कि उनकी साझेदारी हमारी पहुंच को काफी मजबूत करेगी क्योंकि हम टिकाऊ शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देते हैं।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    निर्माता की ओर से मौजूदा समय में दो इलेक्‍ट्रिक वाहनों की बिक्री देश में की जाती है। इनमें BGauss RUV 350 और C12 शामिल हैं। दोनों ही स्‍कूटर को निर्माता की ओर से 85 से 105 किलोमीटर की रेंज के साथ दोनों स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। इनकी कीमत भी एक लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के बीच है।