Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Car: Swift के बाद अब किस गाड़ी के Facelift वर्जन को लाएगी Maruti

    Updated: Mon, 13 May 2024 11:00 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti की ओर से हाल में ही New Swift 2024 को लॉन्‍च किया गया है। जिसके बाद कंपनी अपनी कुछ और कारों के Facelift वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से अब किस गाड़ी के Facelift वर्जन को कब तक लाने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti New Swift 2024 के बाद कंपनी इस गाड़ी के Facelift को लाने की तैयारी कर रही है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Maruti की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही New Swift 2024 को लॉन्‍च किया गया है। इसके बाद कंपनी की ओर से किस गाड़ी के Facelift वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस गाड़ी के Facelift वर्जन को लाएगी Maruti

    मारुति ने हाल में ही New Swift 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। इसके बाद कंपनी की ओर से एक और गाड़ी के Facelift वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार Dzire के फेसलिफ्ट वर्जन को जल्‍द ही भारतीय बाजार में कई बदलावों के साथ लॉन्‍च किया जाएगा।

    कब होगी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Dzire के Facelift वर्जन को सितंबर 2024 तक लाया जा सकता है। जिसके डिजाइन, फीचर्स में कई अहम बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा New Dzire 2024 में कंपनी सेफ्टी में भी कई नए फीचर्स को दे सकती है।

    यह भी पढ़ें- CNG इंजन के साथ आ सकती है Maruti New Swift 2024, जानें कितना मिलेगा एवरेज

    बदलेगा Dzire का इंजन

    मारुति की ओर से New Swift 2024 को लॉन्‍च करते समय इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि आने वाले समय में कंपनी अपनी सभी कारों के इंजन को बदलेगी। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाली New Dzire 2024 में भी इंजन को बदला जाएगा और नया जेड सीरीज इंजन नई कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार में मिलेगा।

    कितना दमदार होगा इंजन

    मारुति की हैचबैक कार New Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज इंजन देती है। जिसे तीन सिलेंडर के साथ लाया गया है। नई डिजायर में भी कंपनी की ओर से इसी इंजन को दिया जाएगा। जिससे गाड़ी को 60 किलोवाट की पावर 111.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें भी 5स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- मारुति Swift 2024 को मिल रहा ग्राहकों का प्‍यार, सिर्फ 10 दिन में मिली 10 हजार से ज्‍यादा बुकिंग, जानें कैसी हैं खूबियां