गाड़ी के अंदर ढंग से AC नहीं कर रहा काम? चिलचिलाती धूप से निपटने में मदद करेंगे ये टिप्स
गर्मियों के दौरान जब भी गाड़ी को पार्क करें तो कोशिश करें कि वह किसी पेड़ के नीचे हो या फिर किसी छाया के नीचे हो इससे गाड़ी के अंदर का टेंपरेचर ज्यादा हॉट नहीं रहेगा। इस खबर में एसी की सही कूलिंग पाने के बारे में बताया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चिलचिलाती गर्मियों का मौसम आ चुका है। इस मौसम के दौरान गाड़ी के अंदर AC की जरूरत पड़ती है। बहुत से लोग AC का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते हैं जिसके कारण केबिन ढंग से ठंडा नहीं हो पाता है। इस खबर में आपको कुछ टिप्स बताने जा रहा हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने गाड़ी के AC का सही ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं और केबिन को ठंडा रख सकते हैं।
केबिन एयर फिल्टर को करें साफ
अगर अभी तक आपने अपने गाड़ी के केबिन का एयर फिल्टर रिप्लेस नहीं करवाया है तो उसे फौरन करवा दें। क्योंकि उसमें धूल जम जाने के कारण बहुत बार यह सही ढंग से काम नहीं करता है। ऐसे में सुनिश्चित कर लें कि आपकी केबिन का एयर फिल्टर साफ है या नहीं।
पॉर्किंग
गर्मियों के दौरान जब भी गाड़ी को पार्क करें तो कोशिश करें कि वह किसी पेड़ के नीचे हो या फिर किसी छाया के नीचे हो इससे गाड़ी के अंदर का टेंपरेचर ज्यादा हॉट नहीं रहेगा। इससे जैसे ही आप गाड़ी के अंदर प्रवेश करेंगे और ऐसे ऑन करेंगे बहुत ही कम समय में केबिन सही ढंग से ठंडा हो जाएगा
तुरंत मैक्सिमम मोड में न करें स्विच
हम में से अधिकतर लोग जैसे ही गाड़ी में बैठते हैं AC को ऑन करते ही मैक्सिमम पर टर्न कर देते हैं। जिसके कारण एसी अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाता है। दरअसल, होता यह है कि जैसे ही हम AC को तुरंत मैक्सिमम पर टर्न करते हैं तो कुछ समय AC गाड़ी के अंदर की हवा को खींचने लगता है और गाड़ी के अंदर का जो हवा होता है वह बाहर से कहीं ज्यादा गर्म होता है, इससे गाड़ी के अंदर AC अपना काम नहीं कर पाता है।
ये एसी मोड है सबसे बेस्ट
रीसर्क्युलेशन मोड अन्य मोड की तुलना में कहीं बेहतर है। लेकिन, अगर आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करेंगे तो अंदर की हवा अशुद्ध हो जाएगी। इसलिए, लंबी यात्रा के दौरान, आप ताजी हवा को अंदर आने देने के लिए थोड़ी देर में फ्रेश एयर मोड में स्विच कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।