Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी-सी जिंदगी में एक बार जरूर चलाएं ये 5 सुपरकारें, सड़क पर मुड़-मुड़ के देखते हैं लोग

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 07:59 AM (IST)

    यूनिक डिजाइन वाली इस गाड़ी का इंजन भी परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही दमदार है। इसमें वी-12 और इलेक्ट्रॉनिक मोटर लगा हुआ है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 7-speed ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    सड़क पर जब निकलती है तो मुड़-मुड़ कर देखते हैं लोग

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुपरकार चलाने का सपना बहुत से लोग देखते हैं। बहुत से बच्चे बचपन से ही सुपरकार के इतने प्रेमी होते हैं उस गाड़ी का स्टीकर अपने कॉपियों या फिर घर के दरवाजों या दिवारों पर चिपका देते हैं। ऐसे में आज उन 5 सुपरकारों के बारे में इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं, जिनका एक्सपीरिएंस लाइफ में एक बार जरूर लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ferrari LaFerrari

    लो ग्राउंड क्लीयरेंस से लैस फरारी की ये कार दिखने में बहुत ही ज्यादा लग्जरी है। यूनिक डिजाइन वाली इस गाड़ी का इंजन भी परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही दमदार है। इसमें वी-12 और इलेक्ट्रॉनिक मोटर लगा हुआ है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो, इसमें 7-speed ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

    McLaren P1

    इस सुपरकार को देखते ही आपका दिल आ जाएगा, क्योंकि इसकी बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन देख आपको एक बार चलाने का जरूर मन करेगा। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये काफी दमदार सुपरकार है, इसमें ट्विन टर्बो इंजन लगा हुआ है। सुपर कार 903 हॉर्स पावर की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है इसमें भी ट्रांसमिशन के तौर पर 7-speed ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

    Porsche 918

    यह सुपर कार स्पीड के मामले में काफी जबरदस्त है। इसका इंजन आउटपुट 887 हॉर्स पावर का है इसकी स्पीड 214 किलोमीटर प्रति घंटे की है इसके ड्राइव ट्रेन की बात करें तो इसमें ऑल व्हील ड्राइव मिल जाता है।

    Bugatti Chiron Super Sport 300+

    यह सुपर कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है इसका इंजन आउटपुट अन्य सुपर कारों की तुलना में कहीं बेहतर है इसमें क्वार्ड टर्बो W 16 इंजन लगा हुआ है, जो 1577 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसमें 7 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाएगा।

    Ferrari F40

    इस गाड़ी को आपने कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा। कुछ फिल्मों में भी इस कार का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि बुगाटी चिरॉन सुपर स्पोर्ट की तुलना में इसका पावर आउटपुट काफी कम है, लेकिन अन्य कारों की तरह इसमें दमदार इंजन दिया गया है, जो 471 हॉर्स पावर की पावर जेनरेट करती है।