Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Sale: May 2024 में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किन बाइक्‍स को ग्राहकों ने किया पसंद, जानें डिटेल

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 04:00 PM (IST)

    भारत में पिछले कुछ समय से 400 से 500 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स को काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखकर कई कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में नई बाइक्‍स को पेश किया गया है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किस बाइक की बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    400 से 500 सीसी सेगमेंट में किस बाइक की कितनी हुई बिक्री। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स की ओर से May 2024 के दौरान देश में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 400 से 500 सीसी के सेगमेंट में किस कंपनी ने किस बाइक की सबसे ज्‍यादा बिक्री की है। हम इस खबर में आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    भारतीय बाजार में लगातार वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के लिए ग्राहक ज्‍यादा कीमत देकर प्रीमियम बाइक्‍स को भी खरीदना पसंद करते हैं। सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक May 2024 के दौरान देशभर में 400 से 500 सीसी सेगमेंट के वाहनों की कुल बिक्री 8771 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस सेगमेंट में 5780 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    नंबर-1 पर रही बजाज

    देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की ओर से इस सेगमेंट में कई विकल्‍प उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। कंपनी की ओर से 400 से 500 सीसी सेगमेंट में डोमिनार के साथ ही केटीएम, हस्‍कवर्ना और ट्रॉयम्‍फ की बाइक भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाई जाती हैं। May 2024 में इन बाइक्‍स की कुल बिक्री 3423 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल May महीने में कंपनी ने 1700 यूनिट्स की बिक्री की थी।

    यह भी पढ़ें- Electric Scooter सेगमेंट में Ola फिर बनी नंबर-1, May 2024 में अन्‍य कंपनियों की कैसी रही बिक्री, जानें डिटेल

    दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्‍ड

    बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भी 400 से 500 सीसी सेगमेंट में हिमालयन को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस बाइक को May 2024 में 3314 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने पिछले साल 4064 यूनिट्स की बिक्री की थी।

    हीरो मोटोकॉर्प की भी रही मांग

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी इस सेगमेंट में एक्‍स440 हॉर्ले डेविडसन और Mavrick 440 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इन बाइक्‍स की बीते महीने में 1808 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी की ओर से इन बाइक्‍स को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। इन बाइक्‍स को हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन ने मिलकर बनाया है।

    पियाजियो की बाइक्‍स को भी खरीद रहे ग्राहक

    इटालियन कंपनी पियाजियो की ओर से इस सेगमेंट में आरएस को ऑफर किया जाता है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक May 2024 के दौरान कंपनी ने कुल 188 यूनिट्स की बिक्री की है।

    कावासाकी की भी हुई बिक्री

    सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कावासाकी मोटर्स की ओर से May 2024 के दौरान एलिमिनेटर, केएलएक्‍स450आर और केएक्‍स 450 बाइक्‍स की 38 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि पिछले साल कंपनी ने कुल 16 बाइक्‍स की बिक्री की थी।

    यह भी पढ़ें- Luxury Car Sales: May 2024 में रही लग्‍जरी कारों की बिक्री में गिरावट, जानें किस कंपनी की कारों की कितनी रही मांग